ठंड के कारण कम छात्राएं आयीं स्कूल

खगौल : शुक्रवार को ठंड के करण घनश्याम स्कूल में छात्राओं की उपस्थिति कम रही . मालूम हो कि रेलवे पूर्वी गुमटी के पास ओवर ब्रिज को लेकर स्कूल के पुराने भवन को तोड़ दोमंजिला 18 कमरों का नया भवन बन कर तैयार है , लेकिन शुभारंभ नहीं होने और मेन गेट खोलने के विवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 6:51 AM
खगौल : शुक्रवार को ठंड के करण घनश्याम स्कूल में छात्राओं की उपस्थिति कम रही . मालूम हो कि रेलवे पूर्वी गुमटी के पास ओवर ब्रिज को लेकर स्कूल के पुराने भवन को तोड़ दोमंजिला 18 कमरों का नया भवन बन कर तैयार है , लेकिन शुभारंभ नहीं होने और मेन गेट खोलने के विवाद को लेकर मिडिल और हाइ स्कूल की करीब 2500 छात्राएं खुले आसमान ने नीचे कड़ाके की ठंड में पढ़ने को विवश हैं.
इस संबंध में प्राचार्या अनपूर्णा गुप्ता का कहना समस्या के निदान के लिए डीआरएम के आदेश के बाद भी चारदीवारी और नया गेट का निर्माण नहीं होने से स्कूल को नये भवन में शिफ्ट करने में काफी परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version