लंबी-चौड़ी जानकारी मांगी सात दिनों में देना है जवाब

आयकर विभाग ने नगर निगम से मांगी रिपोर्ट पटना : आयकर विभाग ने पटना नगर निगम से कई मुद्दों पर विस्तृत जानकारी मांगी है. इन लंबी-चौड़ी जानकारी देने के लिए सात दिनों का समय दिया गया है. मांगी गयी जानकारी में प्रमुख हैं, पूरे निगम क्षेत्र पार्किंग स्टैंड की सूची, जिनका टेंडर होता है. इनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 6:54 AM
आयकर विभाग ने नगर निगम से मांगी रिपोर्ट
पटना : आयकर विभाग ने पटना नगर निगम से कई मुद्दों पर विस्तृत जानकारी मांगी है. इन लंबी-चौड़ी जानकारी देने के लिए सात दिनों का समय दिया गया है. मांगी गयी जानकारी में प्रमुख हैं, पूरे निगम क्षेत्र पार्किंग स्टैंड की सूची, जिनका टेंडर होता है. इनमें पूरा ठेका लेने वालों की पूरी विस्तृत सूची तथा निगम के साथ हुए सभी ठेकेदारों के एग्रीमेंट लेटर की मांग की गयी है. किस स्टैंड में कितने रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है, इसकी जानकारी भी मांगी गयी है. शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर आम लोगों को जो टिकट दिये जाते हैं, उसका मिलान एग्रीमेंट के हिसाब से आयकर विभाग करेगा.
स्टैंड के अलावा निगम क्षेत्र में तमाम होर्डिंग की भी जानकारी मांगी गयी है. कहां-कहां कितने होर्डिंग हैं, उनकी दर क्या है. कितने रुपये में इनका ठेका दिया गया है. इन स्थानों पर विज्ञापन देने की दर क्या वसूल की जाती है. विज्ञापन कंपनियों के साथ हुए इनके एग्रीमेंट लेटर की भी मांग की गयी है. ताकि इसके आधार पर इसकी गहन जांच की जा सके.
इसके अलावा मौर्या लोक कॉप्लेक्स और लोक नायक जयप्रकाश भवन समेत ऐसे अन्य सभी मार्केटिंग क्षेत्र में लीज पर दी हुई सभी दुकानों की सूची मांगी गयी है. इन दुकानों को कितने में आवंटित किया गया है. एग्रीमेंट लेटर में सही मायने में कितना दर्ज है. इन तीन मुद्दों पर तमाम अहम जानकारियों के अलावा अन्य कई बातों पर भी विस्तृत जानकारी मांगी गयी है.
विभाग ने सभी मुद्दों में टीडीएस की कटौती का हिसाब-किताब भी पूछा है. किस मामले में कितनी दर से और कब-कब टीडीएस की कटौती की गयी है. इसके बाद ही इसकी स्पष्ट रूप से जांच हो पायेगी कि टीडीएस की कटौती में कितने की गड़बड़ी हुई है. कहां-कहां पर बड़ी गड़बड़ी की गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने उन्हीं मुद्दों पर खासतौर से जानकारी मांगी हैं, जहां निगम में बड़े स्तर पर गड़बड़ी है.

Next Article

Exit mobile version