लैपटॉप खरीदने में कठिनाई हो रही है, तो किसी नगर परिषद से ले लीजिए अनुभव

मेयर ने फिर कसा नगर आयुक्त पर तंज, लिखा पत्र पटना : नगर आयुक्त यदि आपको लैपटॉप खरीदने में कठिनाई हो रही है, तो फिर किसी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से इसका अनुभव ले लीजिए कि उन्होंने इसे कैसे खरीदा है. कुछ इसी लहजे में नगर निगम के मेयर अफजल इमाम ने नगर आयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 6:55 AM
मेयर ने फिर कसा नगर आयुक्त पर तंज, लिखा पत्र
पटना : नगर आयुक्त यदि आपको लैपटॉप खरीदने में कठिनाई हो रही है, तो फिर किसी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से इसका अनुभव ले लीजिए कि उन्होंने इसे कैसे खरीदा है. कुछ इसी लहजे में नगर निगम के मेयर अफजल इमाम ने नगर आयुक्त जय सिंह को शुक्रवार को एक चिट्ठी लिखी है. अपने पत्र में उनका अायुक्त से हुआ ताजा तकरार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने सभी निकायों और नगर परिषदों में लैपटॉप उपलब्ध कराने के लिए राशि उपलब्ध करायी है, इस संबंध में राज्य के सभी निकायों ने आदेश का अनुपालन कर लिया है. पटना ही ऐसा निकाय है जहां कई बार सशक्त स्थायी समिति के निर्देश के बावजूद इस पर अनुपालन नहीं हो सका है. यह राज्य सरकार के आदेश की अनदेखी तो है ही पदाधिकारियों के कार्यशैली को भी दर्शाता है. मेयर ने आयुक्त को कहा है कि सरकार और सशक्त स्थायी समिति के निर्देशों का अनुपालन करते हुए इसकी जानकारी देने के लिए भी कहा है.

Next Article

Exit mobile version