आंदोलनकारियों का प्रदेश बना रही सरकार: प्रेम
पटना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ प्रेम कुमार ने सरकार की कार्य प्रणाली पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि सरकार राज्य की समस्याओं को सुलझाने के बदले समस्याएं ही उत्पन्न कर रही है. एक तरफ कपड़ा व्यवसायी और कारोबारी वैट नीति के खिलाफ आन्दोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सरकारी लापरवाही के […]
पटना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ प्रेम कुमार ने सरकार की कार्य प्रणाली पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि सरकार राज्य की समस्याओं को सुलझाने के बदले समस्याएं ही उत्पन्न कर रही है. एक तरफ कपड़ा व्यवसायी और कारोबारी वैट नीति के खिलाफ आन्दोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सरकारी लापरवाही के खिलाफ बालू खनन मजदूर आन्दोलन करने को मजबूर हैं .
राज्य में बढ़े हुए अपराध और किसानों की समस्याओं को लेकर राजनीतिक दलों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन अलग ही हो रहा है. इससे ऐसा लगता है कि नीतीश सरकार बिहार को आन्दोलनकारियों का प्रदेश बना रही है. डा. कुमार ने कहा कि कपड़ा व्यवसायी सरकार के वैट नीति के खिलाफ दो दिनों की हड़ताल रहे.
बालू मजदूरों ने बढे हुए वैट की वजह से बालू चलान की अनुपलब्धता के कारण बालू का उठाव नहीं होने से उनके सामने घरों में चूल्हा जलाने की समस्या उठ खड़ी हुई . बालू के अवैध उठाव और उसमें मशीनों के प्रयोग के विरोध में बालू मजदूरों ने आन्दोलन के रस्ते पर चल पड़े हैं .सरकार को जनता के हित में अपने वैट नीति और उत्खनन नीति की पुनर्समीक्षा करनी चाहिए .