नियोजित शिक्षकों को बरगला रही है सरकार : सुशील मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि वेतन भुगतान को लेकर राज्य सरकार प्राथमिक स्कूल के नियाेजित शिक्षकों को बरगला रही है. प्राथमिक स्कूलों के करीब ढाई लाख नियोजित शिक्षक पिछले वर्ष सितंबर से ही वेतन से वंचित हैं. राज्य सरकार उन्हें वेतन भुगतान करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 10:40 AM

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि वेतन भुगतान को लेकर राज्य सरकार प्राथमिक स्कूल के नियाेजित शिक्षकों को बरगला रही है. प्राथमिक स्कूलों के करीब ढाई लाख नियोजित शिक्षक पिछले वर्ष सितंबर से ही वेतन से वंचित हैं. राज्य सरकार उन्हें वेतन भुगतान करने के बजाय केन्द्र पर दोषारोपण कर रही है. विधानसभा चुनाव तक तो सरकार बढ़ा हुआ वेतन देती रही मगर अब राशि नहीं होने का बहाना बना अपना हाथ खड़ा कर रही है.

भाजपा नेता ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के 40 हजार शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को भी पिछले तीन महीने से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. बहानेबाजी छोड़कर राज्य सरकार को 14वें वित आयोग की अनुशंसा पर केन्द्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी के तौर पर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष केन्द्र से मिल रही 13,784 करोड़ की अतिरिक्त राशि से शिक्षकों को वेतन भुगतान करना चाहिए. जुलाई से नियोजित प्राथमिक शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन दिया गया.

अपराधियों पर नकेल नहीं कस रही सरकार
भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही है. समाज के हर वर्ग पर अपराधी कहर वरपा रहे हैं. व्यापारी, इंजीनियर, ठेकेदार, डाॅक्टर, पत्रकार सहित ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है, जो अपराधियों के निशाने पर नहीं हो. यादव ने कहा कि वीडियो फुटेज समेत तमाम सबूतों के बाद भी राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी के आरोपी विधायक को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. डीएसपी और अंगरक्षक के साथ मारपीट करने व गंगा में फेंकने की धमकी देने के मामले में कार्रवाई के बदले सत्ताधारी दल के विधायक के दबाव में भागलपुर के डीएसपी का तबादला कर दिया जा रहा है.

ऐसे माहौल में अपराध तो बढ़ेगा ही, परिणाम सामने है. पटना में ज्वेलर रविकांत हत्याकांड में शमिल गैंगस्टर की गिरफ्तारी होने के पहले ही पटना सिटी में स्वर्ण व्यवसायी विनोद कुमार सोनी के पास रंगदारी की धमकी का फोन आ गया है. सिटी के व्यापारी वर्ग में दहशत है. पटना एम्स के अटेंडेट को धमकी की खबर पुलिस को देने पर और डराया गया है.

Next Article

Exit mobile version