नेताजी फाइल मामला : नरेंद्र मोदी की मंशा पर नीतीश ने उठाये सवाल

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भाजपा पर आरोप लगाए कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने के पीछे उसकी कोई छिपी हुई मंशा होगी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विभिन्न विचारधाराओं के बीच ‘‘संघर्ष” को वह सामने लाना चाहती है. कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 8:07 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भाजपा पर आरोप लगाए कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने के पीछे उसकी कोई छिपी हुई मंशा होगी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विभिन्न विचारधाराओं के बीच ‘‘संघर्ष” को वह सामने लाना चाहती है. कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा का स्वतंत्रता संग्राम से कोई लेना देना नहीं है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुडी फाइलों को सार्वजनिक करने का मुख्य मकसद देश के स्वतंत्रता संग्राम में विभिन्न विचारधाराओं के बीच संघर्ष को सामने लाने का प्रयास करना है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने विभिन्न विचारधाराओं के साथ अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी.

कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के नायक महात्मा गांधी और उनके अनुयायियों ने ब्रिटिश राज के खिलाफ अहिंसा की विचारधारा से लडाई लडी जबकि नेताजी गरमपंथी धडे के थे. लेकिन सभी स्वतंत्रता सेनानियों का उद्देश्य देश को अंग्रेजों के अत्याचार से मुक्त कराना था. प्रधानमंत्री के विरोधी के तौर पर जाने जाने वाले कुमार ने कहा कि भाजपा नेताओं का स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं था और वे राजनीतिक लाभ के लिए विभिन्न विचारधाराओं के बीच ‘संघर्ष’ कराने में रुचि रखते हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Next Article

Exit mobile version