Advertisement
ज्वेलर हत्याकांड : दुर्गेश का शूटर करमू पकड़ाया
रविकांत की हत्या के एक सप्ताह के बाद पुलिस ने फतुहा से पकड़ा हत्यारे को पटना : राजापुर पुल स्थित ज्वेलरी दुकान में स्वर्ण व्यवसायी रविकांत को गोली मार कर हत्या करनेवाले करमू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे पटना पुलिस ने फतुहा थाने के भगवानपुर गांव में पकड़ा. करमू अपने एक रिश्तेदार […]
रविकांत की हत्या के एक सप्ताह के बाद पुलिस ने फतुहा से पकड़ा हत्यारे को
पटना : राजापुर पुल स्थित ज्वेलरी दुकान में स्वर्ण व्यवसायी रविकांत को गोली मार कर हत्या करनेवाले करमू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे पटना पुलिस ने फतुहा थाने के भगवानपुर गांव में पकड़ा.
करमू अपने एक रिश्तेदार के घर में छुप कर रह रहा था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मनेर थाने के लोदीपुर में छापेमारी कर वहां से हत्या में इस्तेमाल की गयी देसी पिस्तौल को भी बरामद कर लिया गया है. पिस्तौल की बरामदगी पुलिस के लिए अहम सफलता है. पिस्तौल को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल में भेजा जायेगा. उसका रविकांत प्रसाद के शरीर से बरामद बुलेट से मिलान किया जायेगा. मिलान होने पर सबूत सजा दिलाने में मददगार साबित होगा.
इस हत्याकांड में अब दुर्गेश व विक्की की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है, वहीं अपराधी विक्रम, गणेश, मुनचुन को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है. गौरतलब है कि 16 जनवरी को रविकांत की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या की थी. रंगदारी नहीं देने के कारण अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था.
एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर तब से सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा व श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा की टीम लगातार उसके पीछे लगी हुई थी. एसएसपी ने बताया कि दुर्गेश की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है और वह भी जल्द ही पकड़ा जायेगा.
इधर रविकांत प्रसाद की हत्या के बाद तमाम अपराधियों को पकड़वाने में श्रीकृष्णापुरी थाने में तैनात क्विक मोबाइल के जवान श्रवण व अनिल की सराहनीय भूमिका रही. उन दोनों के कारण पटना पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी. इसके लिए एसएसपी मनु महाराज ने दोनों को पुरस्कृत किया.
करमू को मुनचुन ने कहा था- मार दो गोली
करमू ने अपनी पूछताछ में पुलिस के समक्ष अहम खुलासा किया है. उसने पुलिस को बताया कि पूरी घटना का मास्टर माइंड गणेश व मुनचुन हैं. मुनचुन ने ही उसे शराब पिलायी थी और फिर दुकान के अंदर जाकर गोली मारने को कहा था. करमू ने बताया है कि वह अत्यधिक शराब के नशे में था और उसने गोली चला दी. इसके बाद वह घटनास्थल से हथियार लेकर मनेर के लोदीपुर चला गया और वहां रखने के बाद वापस फतुहा में अपने रिश्तेदार के घर चला आया.
इधर साइको किलर कुंदन दो गुर्गों के साथ गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
पटना : पटना सिटी के साइको किलर कुंदन सिंह (पानी टंकी खाजेकलां) व उसके दो गुर्गों सूरज कुमार (मंगल तालाब, चौक) व गोलू चौधरी (फसाद की मैदान, चौक) को कोतवाली थाने के गोरखनाथ कॉम्प्लेक्स के पास पकड़ लिया. अपराधियों के पास से दो पिस्टल, कारतूस व मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. ये अपराधी काफी शातिर हैं और कई हत्याकांड की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इन अपराधियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने प्रतिद्वंद्वी प्रमोद सिंह की हत्या करने व आलमगंज में लक्षमण की शराब दुकान को लूटने की साजिश पर पानी फेर दिया. ये तीनों गोरखनाथ कॉम्प्लेक्स के पास जुट कर अापराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी विधि व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिब्ली नोमानी की टीम ने तीनों को पकड़ लिया.
शराब पीने के बाद किसी पर भी चला देता था गोली
पकड़ा गया कुंदन सिंह साइको किलर है. शराब पीने के बाद वह किसी पर भी गोली चला देता है. उसके खिलाफ खाजेकलां थाने में हत्या व हत्या के प्रयास के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. उसका भाई चंदन भी अपराधी है और फिलहाल जेल में है. सूरज के खिलाफ भी चौक थाने में आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी से पटना सिटी के लोगों ने राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement