पटना को मिलेंगे दो शॉपिंग मॉल
गुड न्यूज. मछुआ टोली और खेतान मार्केट के पास दो मॉल बनवाने को मिली स्वीकृति नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में कई अहम फैसले पटना : नगर निगम क्षेत्र के आर्य कुमार रोड स्थित मछुआ टोली में 1.6 एकड़ और खेतान मार्केट के समीप 0.6 एकड़ खाली भूखंड पर निगम मॉल बनायेगा. इसको […]
गुड न्यूज. मछुआ टोली और खेतान मार्केट के पास दो मॉल बनवाने को मिली स्वीकृति
नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में कई अहम फैसले
पटना : नगर निगम क्षेत्र के आर्य कुमार रोड स्थित मछुआ टोली में 1.6 एकड़ और खेतान मार्केट के समीप 0.6 एकड़ खाली भूखंड पर निगम मॉल बनायेगा. इसको लेकर निगम प्रशासन को एजेंसी चयनित कर डीपीआर तैयार करने को कहा गया है. यह निर्णय शनिवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी समिति की बैठक में लिया गया.
एक मॉल पर 100 करोड़ रुपये का खर्च
बैठक में नगर आयुक्त जय सिंह ने कहा कि एक मॉल बनाने पर कम से कम सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसे पीपीपी मोड पर भी बनाया जा सकता है. स्थायी समिति सदस्यों ने निर्णय लिया कि पहले डीपीआर तैयार कराया जाये, इसके बाद निर्णय लिया जायेगा कि निगम खुद मॉल का निर्माण करायेगा या इसे पीपीपी मोड पर बनवाने को तरजीह दी जायेगी.
सफाई के काम से मुक्त हुए सिटी मैनेजर
बैठक में चारों अंचल में कार्यरत सिटी मैनेजरों को सफाई के काम से मुक्त कर विभिन्न अभियानों में लगाने का फैसला किया गया है. मेयर ने बताया कि शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने, सड़कों पर गिट्टी-बालू का कारोबार करने वालों पर रोक लगाने, आवारा पशुओं को पकड़ने और सड़क पर बिल्डिंग का मलवा फेंकने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. इसका नेतृत्व सिटी मैनेजर करेंगे. सिटी मैनेजरों का कार्य संतोषजनक नहीं रहा, तो सेवा वापस कर दी जायेगी. वहीं, नगर आयुक्त ने बताया कि स्थायी समिति ने सिटी मैनेजरों को सफाई से हटा दिया है लेकिन, उन्हें सरकार ने पदस्थापित किया है. इसको लेकर सरकार से मार्गदर्शन लेंगे.
37 की अनुकंपा बहाली
नगर निगम में वर्षों से अनुकंपा अभ्यर्थियों की बहाली नहीं हो रही थी. इसका रास्ता अब साफ हो गया है. स्थायी समिति 212 अभ्यर्थियों की बहाली पर पहले ही सहमति दे चुकी थी. इसके लिए नियुक्ति पत्र 26 जनवरी को दिये जायेंगे. शनिवार को बैठक में 37 और अनुकंपा अभ्यर्थियों को बहाली करने को स्वीकृति दे दी गयी है. साथ ही, आठवीं कक्षा पास अभ्यर्थियों की नौकरी भी सुनिश्चित कर दी गयी है.
न्यू पेंशन स्कीम को मंजूरी
बैठक में न्यू पेंशन स्कीम को भी स्वीकृति दी गयी है. यह एक सितंबर 2009 के बाद बहाल कर्मचारियों व अधिकारियों पर लागू होगी. बैठक में स्थायी समिति सदस्य आभा लता, संजीव कुमार, मनोज जायसवाल, अर्जुन कुमार यादव, मो नैयार के साथ-साथ निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
हर वार्ड को 10-10 ठेले
निगम क्षेत्र में हर वार्ड के लिए दस-दस ठेला खरीदने का एजेंडा पेश किया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि कुल 720 ठेलों की खरीदारी की जानी है. इस पर 72 लाख रुपये खर्च होंगे.
सड़क पर गंदगी फैलाने पर 500 रुपये जुर्माना
पटना : सड़क पर गंदगी फैलाने वालों को अब जेब ढीली करनी पड़ेगी. गंदगी फैलाते पकड़े जाने पर 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा. नगर निगम की स्थायी समिति की शनिवार को हुई बैठक में जुर्माने की राशि तय की गयी. इसके अलावा, निगम क्षेत्र में अन्य नियमों के उल्लंघन के लिए भी जुर्माने की राशि तय की गयी.
मेयर अफजल इमाम ने ने नगर आयुक्त जय सिंह को निर्देश दिया है कि इसे हर हाल मेें सख्ती से लागू करें.
निगम प्रशासन ने अवैध जलापूर्ति कनेक्शन लेने वालों से भी जुर्माना वसूल करने का दर तय किया है. दोषी मकान मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी.
किस पर कितना लगेगा जुर्माना
– सड़क किनारे गिट्टी, बालू, ईंट, मार्बल और बांस-बल्ला बेचने वालों पर 5000 रुपये
– भवन निर्माताओं द्वारा सड़क किनारे गिट्टी, बालू, ईंट, मार्बल और बांस-बल्ला रखने पर 5000 रुपये
– सड़क पर बिल्डिंग का मलवा फेंकने वालों पर 1000 रूपये
प्रति ट्रैक्टर
– स्थायी दुकानदारों परफुटपाथ पर सामान 1000 रुपये
– आवारा घूमते मवेशी व खटाल 1000 व 5000 रुपये
– अतिक्रमण : 500 रुपये
– सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने पर 500 से 5000 रु
– अवैध सीवरेज पाइप लाइन कनेक्शन : 500 से 5000 रु
– अवैध पेयजल कनेक्शन पर 1000 से 5000 रुपये तक
– गंदगी फैलाने पर 500 रुपये