पीयू वीसी के साथ धक्का-मुक्की

पटना : पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री के साथ शनिवार को कुछ छात्रों ने धक्का-मुक्की की और उन्हें अपशब्द भी कहा. कुलपति दरभंगा हाउस में क्लास के निरीक्षण पर निकले थे. इसी दौरान कुछ छात्रों ने उन्हें घेर लिया और बुरा-भला कहने लगे. कुलपति के अंगरक्षकों से छात्रों की हाथापाई हुई. बाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 7:46 AM
पटना : पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री के साथ शनिवार को कुछ छात्रों ने धक्का-मुक्की की और उन्हें अपशब्द भी कहा. कुलपति दरभंगा हाउस में क्लास के निरीक्षण पर निकले थे. इसी दौरान कुछ छात्रों ने उन्हें घेर लिया और बुरा-भला कहने लगे.
कुलपति के अंगरक्षकों से छात्रों की हाथापाई हुई. बाद में किसी तरह अपने आवास पहुंचे. जानकारी के अनुसार वे शनिवार को करीब 11 बजे दरभंगा हाउस निरीक्षण के लिए गये थे. इसी क्रम में वे वहां पूर्व कुलपति प्रो एनके चौधरी से बात करने लगे. इसी बीच कुछ छात्रों ने उन्हें घेर लिया. छात्र उनसे बात करने की कोशिश कर रहे थे. बात नहीं होने पर छात्र उन्हें बुरा-भला कहने लगे. छात्रों का कहना था कि उनकी समस्याओं को वीसी नहीं सुनते हैं. पेयजल, गंदगी, शौचालय का संकट बरकरार है.

Next Article

Exit mobile version