बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए भाई ने करायी झूठी प्राथमिकी
पटना : गर्दनीबाग थाने में अपनी बहन के प्रेमी को फंसाने की नीयत से भाई ने झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. फेसबुक पर बहन के अश्लील फोटो डालने का आरोप लगाते हुए भाई विक्रांत ने उसके प्रेमी शाहिल को फंसाने का जाल तो बिछाया, लेकिन पुलिस की जांच के बाद उसकी पोल खुल गयी. गर्दनीबाग […]
पटना : गर्दनीबाग थाने में अपनी बहन के प्रेमी को फंसाने की नीयत से भाई ने झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. फेसबुक पर बहन के अश्लील फोटो डालने का आरोप लगाते हुए भाई विक्रांत ने उसके प्रेमी शाहिल को फंसाने का जाल तो बिछाया, लेकिन पुलिस की जांच के बाद उसकी पोल खुल गयी.
गर्दनीबाग थाने में इस आरोप के बाद 21 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने अपनी जांच के बाद शाहिल को पकड़ा. जब शाहिल से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि वह विक्रांत की बहन से प्रेम करता है. इसके बाद पुलिस ने विक्रांत से पूछताछ की, तो उसने भी गलत मामला दर्ज कराने की बात स्वीकार कर ली. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गलत आरोप लगा कर केस दर्ज कराया गया था.