परीक्षा का माहौल खराब करनेवाले होंगे गिरफ्तार

सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी की निगरानी के साथ-साथ वीडियोग्राफी के भी दायरे में रहेंगे, वीक्षक व केंद्राधीक्षक पर भी रखी जायेगी नजर पटना : पटना जिला प्रशासन ने मैट्रिक व इंटर की कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का दावा किया है. परीक्षा को बेहतर माहौल में संचालित करने के लिए छात्राें के साथ-साथ हर केंद्र पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 7:50 AM
सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी की निगरानी के साथ-साथ वीडियोग्राफी के भी दायरे में रहेंगे, वीक्षक व केंद्राधीक्षक पर भी रखी जायेगी नजर
पटना : पटना जिला प्रशासन ने मैट्रिक व इंटर की कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का दावा किया है. परीक्षा को बेहतर माहौल में संचालित करने के लिए छात्राें के साथ-साथ हर केंद्र पर वीक्षक व केंद्राधीक्षक पर भी निगरानी रखी जायेगी. इसके लिए सभी केंद्र सीसीटीवी की निगरानी के साथ-साथ वीडियोग्राफी के भी दायरे में रहेंगे. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एसएसपी, सिटी एसपी, सभी एसडीओ व एसडीपीओ के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना प्रशासन का लक्ष्य है. सभी संबंधित केंद्राधीक्षक व्यक्तिगत तौर पर इसके लिए जवाबदेह होंगे.
परीक्षा केंद्रों पर सादी वरदी में तैनात होंगे पुलिसकर्मी : परीक्षा केंद्र के बाहर कदाचार कराने का प्रयास करनेवाले अभिभावकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्हें तत्काल हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास सीआरपीसी की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. सभी अनुमंडल पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करायेंगे. कदाचार का प्रयास करनेवाले छात्र, वीक्षक अथवा अभिभावक सीसीटीवी कैमरा व विडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे.
सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सादी वरदी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे. परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो कॉपी की दुकान पर विशेष निगरानी होगी. सभी वीक्षक व कर्मियों के चरित्र का सत्यापन किया जायेगा. परीक्षा केंद्र में तैनात सभी सरकारी पदाधिकारियों पर भी वरीय पदाधिकारियों के स्तर से निगरानी की जायेगी. सभी एसडीओ को केंद्राधीक्षकों का अनुमंडल स्तर पर बैठक आहूत कर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए दिशानिर्देश से अवगत कराने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version