विप सदस्यों के लिए बिहार ने पूर्व में ही बनायी आचार समिति : सभापति
पटना : बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा है कि यहां पर वर्ष 2012 से ही सदस्यों के आचार संहिता के लिए परिषद में आचार समिति का गठन किया गया है. इस समिति का गठन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में किया गया था. इसका प्रतिवेदन भी सदन पटल पर रखा […]
पटना : बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा है कि यहां पर वर्ष 2012 से ही सदस्यों के आचार संहिता के लिए परिषद में आचार समिति का गठन किया गया है. इस समिति का गठन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में किया गया था. इसका प्रतिवेदन भी सदन पटल पर रखा गया.
इसी क्रम में बिहार विधान मंडल राज्य विधायी अध्ययन एवं प्रशिक्षण ब्यूरो का गठन विधान परिषद के एक अंग के रूप में किया गया. ब्यूरो द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में नयी आर्थिक नीति, पंचायती राज संस्थान, विधायिका, स्थानीय क्षेत्र विकास योजना जैसे विषयों पर प्राथमिकता दी गयी है. सभापति गुजरात में शनिवार को आयोजित 78 पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिषद के कार्यकारी सचिव ध्रुव नारायण पाठक ने बताया कि परिषद को पेपरलेस सचिवालय बनाने के लिए गंभीर कदम उठाने की जरूरत है.
इससे सदन से संबंधित कार्य जैसे प्रश्न काल, शून्यकाल, निवेदन, ध्यानाकर्षण व कार्यस्थगन जैसी सूचनाएं आनलाइन देने की व्यवस्था होनी चाहिए.