कोहरे के कारण 140 ट्रेन लेट, 20 रद्द

पटना/रांची : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत ठंड और घने कोहरे की जद में है जिसका असर सामान्य जनजीवन के अलावा यातायात परिवहन पर भी पड़ा है. ट्रेनों के संचालन पर भी इसका सबसे बुरा प्रभाव पड़ा है यात्री घंटो प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार करते देखे जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार देशभर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 10:14 AM

पटना/रांची : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत ठंड और घने कोहरे की जद में है जिसका असर सामान्य जनजीवन के अलावा यातायात परिवहन पर भी पड़ा है. ट्रेनों के संचालन पर भी इसका सबसे बुरा प्रभाव पड़ा है यात्री घंटो प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार करते देखे जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देशभर में अभी करीब 140 ट्रेनें देर से चल रहीं हैं. पटना राजधानी और सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस भी अपने तय समय से क्रमशः 3.5 और 5.5 घंटे लेट से चल रही हैं. इसके अलावा नई दिल्ली-जम्मूतवी एक्सप्रेस की अप और डाउन दोनों तीन से चार घंटे देर है.

बिहार के बक्सर जाने वाली आनंद विहार जोगबन्नी एक्सप्रेस भी 10 घंटे से अधिक विलंबित चल रही है. गुवाहाटी जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तो दस घंटे तक लेट है. इसी तरह नई दिल्ली रांची संपर्क क्रांति करीब सात घंटे देर चल रही है.

दक्षिण जाने वाली ट्रेनें भी कोहरे से प्रभावित हुई है. चेन्नई एक्सप्रेस और कर्नाटक एक्सप्रेस 10 घंटे और 12 घंटे तक देरी है जबकि हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस भी 13 घंटे लेट हो चुकी है. कोहरे के काण आज 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version