पटना : राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गत रविवार को एक दंपति के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में पुलिस ने बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधायक सरफराज आलम को आज गिरफ्तार कर लिया. राजकीय रेल पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि विधायक सरफराज आलम को आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया गया है और उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
बिहार के अररिया जिला के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक निर्वाचित सरफराज को कल पुलिस ने चार घंटे पूछताछ के बाद चिकित्सकीय कारणों से घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी थी. गत 17 जनवरी को डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के दौरान एक दंपति के साथ दुर्व्यवहार के आरोपी राजद सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज ने पुलिस पूछताछ के दौरान यह स्वीकारा कि उन्होंने उक्तट्रेन से यात्रा की थी. लेकिन विधायक ने दावा किया कि उन्होंने दंपति के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया था.
सरफराज पूर्व में उक्त ट्रेन से सफर करने की बात से इंकार कर रहे थे. इस मामले को लेकर जद यू ने उन्हें कल ही पार्टी से निलंबित कर दिया था. नीतीश ने कल कहा था कि पुलिस को कानून तोडने वालों के खिलाफ कार्रवाई की स्वतंत्रता है.