CM नीतीश कुमार के कॉरकेड की एंबुलेंस गड्ढे में फंसी
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कॉरकेड में चलने वाली एंबुलेंस घंटों तक गड्ढे में फंसी रही. प्रोटोकॉल के तहत सीएम के कॉरकेड के साथ एक पूरी तरह तैयार एंबुलेंस 24 घंटे चिकित्सा सहायता के लिये तैयार होकर कॉरकेड के पीछे चलती है. आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में भाग लेने […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कॉरकेड में चलने वाली एंबुलेंस घंटों तक गड्ढे में फंसी रही. प्रोटोकॉल के तहत सीएम के कॉरकेड के साथ एक पूरी तरह तैयार एंबुलेंस 24 घंटे चिकित्सा सहायता के लिये तैयार होकर कॉरकेड के पीछे चलती है. आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में भाग लेने के लिये मुख्यमंत्री कर्पूरी संग्रहालय पहुंचने वाले थे. उस दौरान उनके कॉरकेड के साथ चल रही एंबुलेंस एक गड्ढे में फंस गयी. काफी जद्दोजहद के बाद एंबुलेंस को गडढे से निकाला जा सका. एंबुलेंस पौन घंटे तक गड्ढे में फंसी रही. हालांकि इस संबंध में कोई भी संबंधित पदाधिकारी जवाब देने के लिये आगे नहीं आया.
लेकिन चर्चा जारी है कि आखिर सीएम के कॉरकेड के साथ चलने वाली गाड़ी कैसे फंस गयी. बाद में किसी तरह मौके की नजाकत को समझते हुये अधिकारियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस को बाहर निकाला.