मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उपाध्याय समुदाय ने धमकी दी है कि अगर सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई आशा कार्यकर्ता के परिवार को 30 लाख रपये मुआवजा देने की उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे मुजफ्फरनगर सीट के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे. राज्य के उपाध्याय समाज के अध्यक्ष एन. आर. उपाध्याय ने कहा कि सरकार को पीड़िता के परिवार को 30 लाख रुपये का मुआवजा और उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए.
उन्होंने यहां कल शाम कहा कि ऐसा नहीं होने पर समुदाय के सदस्य 13 फरवरी को होने वाले उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे. उपाध्याय ने कहा कि आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करने के लिए 13 फरवरी को छपरा गांव में समुदाय की एक पंचायत बुलाई जाएगी. छपरा गांव में 40 वर्षीय आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ चार लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया था और पीडिता की आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया था जिसके बाद 13 जनवरी को उसने आत्महत्या कर ली थी.