Loading election data...

बिहार : मंत्री के नाम का फर्जी फेसबुक ID बनाकर देश विरोधी बात फैलाने वाले गिरफ्तार

पटना : राजधानी की सचिवालय थाना पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये देश विरोधी बातें फैलाने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. सचिवालय थाना पुलिस ने दोनों को भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के वीरमपुर से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह के नाम दोनों बाप-बेटों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 5:42 PM

पटना : राजधानी की सचिवालय थाना पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये देश विरोधी बातें फैलाने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. सचिवालय थाना पुलिस ने दोनों को भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के वीरमपुर से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह के नाम दोनों बाप-बेटों ने फर्जी एकाउंट बनाया था. आरोपी लड़का शौकत मियां और उसके पिता नन्हक मियां को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस ने इस तरह की बात फैलाने वाले संभवतः पहले केस में सफलता पायी है.

पुलिस सूत्रों की माने तो इस गिरफ्तारी के बाद गांव में दहशत का माहौल है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर यह गिरफ्तारी क्यों हुयी. गिरफ्तार शौकत दिल्ली में कुकर फैक्ट्री में काम करता है. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें लेकर पटना आयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उनसे गहनता से पूछताछ की जायेगी कि आखिर उन्होंने किसके इशारे पर इस तरह का एकाउंट खोला और उस पर देश विरोधी बातें लिखने लगे.

Next Article

Exit mobile version