अभिनंदन समारोह में हुए अभिभूत, जाना संस्कृति को

पटना सिटी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अंतरराजीय छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर राज्यों से आये 40 छात्र-छात्राओं के समूह ने रविवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकेगा. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली पहुंचे छात्रों ने तख्त साहिब के इतिहास को जाना और गुरु महाराज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 2:27 AM
पटना सिटी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अंतरराजीय छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर राज्यों से आये 40 छात्र-छात्राओं के समूह ने रविवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकेगा. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली पहुंचे छात्रों ने तख्त साहिब के इतिहास को जाना और गुरु महाराज की बचपन से जुड़ी वस्तुओं का दर्शन किया. तख्त साहिब में इन लोगों को आशीषस्वरूप सिरोपा भेंट किया गया.

इसके बाद भागवत नगर में छात्रों का अभिनंदन सह स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव यादव ने किया. स्वागत परिषद के अध्यक्ष शशि शेखर रस्तोगी ने किया.

अभिनंदन समारोह के दौरान विद्यार्थियों को प्रतीकचिह्न व भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर आरएसएस के क्षेत्र कार्यवाहक डॉ मोहन सिंह, विद्यार्थी परिषद के महासचिव निखिल रंजन, डॉ शांति राय व प्रो नरेंद्र कुमार सिंह ने यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि दूसरे प्रदेशों की संस्कृति व संस्कार को जानना ही इसका उद्देश्य है. कार्यक्रम का संचालन परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पप्पू वर्मा ने किया. मौके पर प्रो एनके झा, तरुण कुमार सिन्हा, बीएन कपूर, बीआर चौधरी, दिनेश भदानी, आशीष रंजन, अरुण कुमार सिन्हा, सरदार त्रिलोक सिंह, शेर सिंह व रामसेवक सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version