गणतंत्र दिवस समारोह कल: झांकियों में होगी बिहार की झलक
पटना : मंगलवार को होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद गांधी मैदान में सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके पहले राज्यपाल कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में 13 विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी, जबकि करीब 20 टुकड़ियां परेड में हिस्सा लेंगी. परेड में पहली बार […]
पटना : मंगलवार को होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद गांधी मैदान में सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके पहले राज्यपाल कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में 13 विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी, जबकि करीब 20 टुकड़ियां परेड में हिस्सा लेंगी. परेड में पहली बार झारखंड जगुआर टुकड़ी को शामिल किया गया है. यह टुकड़ी एंटी नक्सल अभियान चलाती है. बम स्कवायड की टीम में 24 प्रशिक्षित कुत्ते भी शामिल रहेंगे. इसके अलावा परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी आदि बटालियन की महिला टुकड़ी को भी शामिल किया गया है.
फुल एंड फाइनल रिहर्सल
गणतंत्र दिवस समारोह से पहले रविवार को गांधी मैदान में परेड की फुल एंड फाइनल रिहर्सल हुई, जिसमें परेड में हिस्सा लेनेवाली तमाम टुकड़ियां शामिल हुईं. इन टुकड़ियों की अगुवायी प्रोबेशनरी आइपीएस अधिकारी निधि रानी ने की, जबकि सेकंड इन कमांड की भूमिका में मरसलन टोप्पनो रही. कड़ाके की ठंड के बावजूद इन टुकड़ियों ने परेड का शानदार पूर्वाभ्यास किया. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, डीएम संजय कुमार अग्रवाल व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
झांकियों में हस्तशिल्प भी
इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में 13 विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी. झांकियों में पावापुरी के जलमंदिर से लेकर देश-विदेश में चर्चित बिहार के हस्तशिल्प उत्पाद भी दिखेंगे. झांकियों के माध्यम से स्वच्छता, बेटी बचाओ व शिक्षा का महत्व भी समझाया जायेगा. पर्यटन विभाग चंपारण सत्याग्रह की शताब्दी, तो कला संस्कृति विभाग शहीदों की याद पर अपनी झांकी पेश करेगा.
तीन घंटे यातायात नियंत्रित
गणतंत्र दिवस के दिन शहर की यातायात व्यवस्था में कई फेरबदल किये गये हैं. इसके तहत गांधी मैदान और उससे जुड़े लिंक पथों में प्राइवेट एवं व्यावसायिक वाहनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यातायात की यह व्यवस्था सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगी.