profilePicture

प्रदूषण पर प्रशासन सख्त, इंट्री प्वाइंट पर ही जांच, जांच के बाद ही शहर में घुस पायेंगी गाड़ियां

पटना: राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अब सख्ती से बड़ी व छोटी गाड़ियों की फिटनेस जांच की जायेगी. इंट्री प्वाइंट से राजधानी में आने वाली गाड़ियां (बस, ट्रक, नगर सेवा का काेई भी वाहन) बिना फिटनेस जांच के अंदर नहीं प्रवेश कर पायेंगी. जांच में खासकर प्रदूषण का पेपर सख्ती से देखा जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 2:33 AM
पटना: राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अब सख्ती से बड़ी व छोटी गाड़ियों की फिटनेस जांच की जायेगी. इंट्री प्वाइंट से राजधानी में आने वाली गाड़ियां (बस, ट्रक, नगर सेवा का काेई भी वाहन) बिना फिटनेस जांच के अंदर नहीं प्रवेश कर पायेंगी. जांच में खासकर प्रदूषण का पेपर सख्ती से देखा जायेगा. पेपर रहने के बाद भी किसी तरह शक होने पर उसकी जांच दोबारा से क जायेगी. पेपर नहीं रहने पर गाड़ी को थाना लाया जायेगा. फिटनेस पेपर हो जाने और जुर्माना लेने के बाद ही पकड़ी गयी गाड़ी को छोड़ा जायेगा.
इन जगहों पर फिटनेस जांच
आशियाना मोड़, कुर्जी, ट्रांसपोर्ट
नगर से जांच अभियान शुरू होगा, फिर धीरे-धीरे शहरी क्षेत्र में यह अभियान चलेगा. इसमें छोटी गाड़ियों को भी पकड़ा जायेगा.
इनके तहत लगेगा जुर्माना
सार्वजनिक स्थान पर वायु प्रदूषण फैलानेवाली गाड़ियों को 190 (2) मोटर वाहन एक्ट के तहत 1000 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा और दूसरी बार पकड़ाने पर 2000 रुपये जुर्मना लगेगा.
फिटनेस जांच अभियान शुरू
नगर सेवा बस की फिटनेस जांच का अभियान कारगिल चौक से चलेगा और दूसरा कुर्जी में रहेगा. इसके बाद बोरिंग रोड, बेली रोड, अशोक राजपथ सहित अन्य जगहों पर अभियान चलेगा. इसे सख्ती से चलाने के लिए यातायात
पुलिस व डीटीओ दोनों साथ मिल कर काम करेंगे और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा.

Next Article

Exit mobile version