पटना : बिहार में 1980 से गंगा डॉल्फिन पर काम कर रहे रविंद्र कुमार सिन्हा को पद्मश्री पुरस्कार के लिये चुना गया है. सिन्हा ने राज्य सरकार को इसके लिये शुक्रिया कहा है. सिन्हा डॉल्फिन बचाने और उसके संरक्षण पर लगातार काम करते रहे. इस साल बिहार के कोटे में सिर्फ एक पद्मश्री पुरस्कार आया है जिसमें आरके सिन्हा को चुना गया है. फिलहाल रविंद्र कुमार सिन्हा पटना साइंस कॉलेज में अध्यापन कार्य करते हैं. और वहां जियोलॉजी विभाग के प्रमुख हैं.
रविंद्र कुमार सिन्हा को डॉल्फिन मैन के नाम से भी जाना जाता है. जानकारी के मुताबिक सिन्हा ने डॉल्फिन के लिये कई सारे शोध किये हैं और राज्य सरकार को समय-समय पर उनके संरक्षण के प्लान से भी अवगत कराया है. सिन्हा अपने कार्य को केंद्र सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान दिये जाने से काफी खुश हैं. हालांकि गायद उदित नारायण को भी पद्मभूषण से सम्मानित किया जा रहा है उदित नारायण मूलतःनेपाल से जुड़े हुये हैं लेकिन उन्होंने कई भोजपुरी फिल्में बनायी हैं और भोजपुरी गाने भी गाए हैं.