बिहटा में गरीबों की उजाड़ी झोंपड़ी
एक दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज, मारपीट व फायरिंग करने का आरोप बिहटा : रविवार को असामाजिक तत्वों ने बिहटा थाना के बिहटा मनेर राजवाहा नहर के चाट में झोंपड़ी बना कर रह रहे भूमिहीन परिवारों पर कहर बरपाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध मे अमहरा निवासी दुखन पासवान ने सोमवार को करीब […]
एक दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज, मारपीट व फायरिंग करने का आरोप
बिहटा : रविवार को असामाजिक तत्वों ने बिहटा थाना के बिहटा मनेर राजवाहा नहर के चाट में झोंपड़ी बना कर रह रहे भूमिहीन परिवारों पर कहर बरपाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध मे अमहरा निवासी दुखन पासवान ने सोमवार को करीब एक दर्जन लोगों को नामजद करते हुए चाट में बने झोंपड़ी मे तोड़-फोड़, आगजनी, मारपीट और गोलीबारी करने का मामला दर्ज करवाया है. बिहटा पुलिस मामले की छानबीन करते हुये अपराधिओ की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
थाना प्रभारी राजबिंदु प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक सप्ताह पूर्व बिना आधिकारिक सूचना के भूमिहीन परिवार मनेर राजवाहा की चाट मे झोंपड़ी लगा कर आशियाना बनाया था. कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी झोंपड़ी को उजाड़ दिया और मारपीट भी की. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ मे लेनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
सीओ ने की मामले की जांच : झोंपड़ी जलाने के मामले में बिहटा सीओ रघुबीर प्रसाद ने मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि लगभग दस दिन पहले इस जमीन पर कई लोगों ने बांस-बल्ली गाड़ कर झोंपड़ी लगा दिया था. इसको लेकर उस जमीन के पीछे वाले किसान इसका विरोध कर रहे थे.
जमीन के प्रकार की जांच कर आगे की कार्रवाई होगी.
मुखिया ने बताया विवाद माले की साजिश : पंचायत के मुखिया डॉ आनंद कुमार ने इस विवाद को माले की साजिश बताया है. उनका कहना है कि बिहटा की जमीन महंगी हो गयी हैं. माले की ओर से बाहर से बुला कर पैसे लेकर कई इलाकों में जमीन पर कब्जा कराया जा रहा हैं.अमहरा में किसानों ने मना किया, तो झोंपड़ी में खुद आग लगा कर मामला दर्ज कराया हैं.
महादलितों पर अन्याय बरदाश्त नहीं
अमहारा के गरीबों महादलितों की झोंपड़ियों मे आग लगा कर उन पर फायरिंग करने व महिलाओं की पिटाई के खिलाफ खेत मजदूर सभा व भाकपा (माले) ने बिहटा बजार में प्रतिवाद मार्च निकाला, जो बाजार होते हुए बिहटा प्रखंड मुख्यालय पहुंच सभा में तब्दील हो गयी.
माले नेता गोपाल सिंह ने कहा की दबंगों ने महादलितों के आशियाने को फूंका है. राजधानी से सटे बिहटा के अमहारा गांव जहां ग्रेटर पटना बन रहा है, वहां गरीबों के साथ ये अन्याय बिहार में एक बार फिर से यह मंडल टू नहीं, जंगल टू का नजारा है. उन्होंने कहा कि महादलितों पर अन्याय बरदाश्त नहीं किया जायेगा. माधुरी गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, रामचंद्र राम, रीता गुप्ता आदि मौजूद थे.