पीएनबी महाप्रबंधक शंभू किशोर मल्लिक को विदाई
पटना : ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की पटना इकाई ने विदाई समारोह का आयोजन कर सोमवार को महाप्रबंधक शंभू किशोर मल्लिक को सम्मानित किया. मल्लिक 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे. उन्होंने पीएनबी को 35 वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं. समारोह में पटना मंडल प्रमुख केएनआर वर्मा, सहायक महाप्रबंधक परेश दास, मुख्य प्रबंधक […]
पटना : ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की पटना इकाई ने विदाई समारोह का आयोजन कर सोमवार को महाप्रबंधक शंभू किशोर मल्लिक को सम्मानित किया. मल्लिक 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे. उन्होंने पीएनबी को 35 वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं. समारोह में पटना मंडल प्रमुख केएनआर वर्मा, सहायक महाप्रबंधक परेश दास, मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार रे, एसोसिएशन की पटना इकाई के सचिव सतपाल कुमार व ऑल इंडिया डीजीएस प्रशांत शांडिल्या भी मौजूद थे.