झारखंड जगुआर होगा मुख्य आकर्षण

गणतंत्र दिवस समारोह. 20 टुकड़ियों की परेड, 13 विभागों की निकलेंगी झांकियां, सैनिकों का होगा सम्मान पटना : मंगलवार को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में झारखंड जगुआर की टुकड़ी आकर्षण का केंद्र होगी. परेड में शामिल होने वाली 20 टुकड़ियों में झारखंड जगुआर की टुकड़ी पहली बार भाग ले रही है. इसका नेतृत्व सब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 7:48 AM
गणतंत्र दिवस समारोह. 20 टुकड़ियों की परेड, 13 विभागों की निकलेंगी झांकियां, सैनिकों का होगा सम्मान
पटना : मंगलवार को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में झारखंड जगुआर की टुकड़ी आकर्षण का केंद्र होगी. परेड में शामिल होने वाली 20 टुकड़ियों में झारखंड जगुआर की टुकड़ी पहली बार भाग ले रही है. इसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो करेंगे.
आंतरिक नक्सली समस्या से निबटने के लिए आंध्र प्रदेश के ग्रे हाउंड की तर्ज पर बिहार में भी इस टुकड़ी का गठन किया गया है.
राज्य व केंद्रीय एजेंसियों के साथ यह बल नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन भी करता है. इसके साथ ही सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी व एसएसबी की महिला बटालियन सहित कुल 20 टुकड़ियां भी परेड की शोभा बढ़ायेंगी. बम स्कवॉयड की टीम में 24 प्रशिक्षित कुत्ते भी शामिल रहेंगे.
संपूर्ण परेड का नेतृत्व प्रोबेशनरी आइपीएस अधिकारी निधि रानी करेंगी जबकि सेकंड इन कमांड में मरसलन टोपनो होंगे. गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न सैन्य अलंकरणों से सम्मानित 11 वीर सैनिकों को भी पुरस्कार मिलेगा. राज्यपाल रामनाथ कोविंद उनको यह सम्मान प्रदान करेंगे. इसके साथ ही 13 विभागों की झांकियां भी निकलेंगी.
नौ बजे गवर्नर फहरायेंगे तिरंगा
इससे पहले सुबह पौने नौ बजे कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद नौ बजे राज्यपाल रामनाथ कोविंद गांधी मैदान में झंडोत्ताेलन करेंगे. झंडोत्तोलन से पहले वे परेड की सलामी लेंगे.
झांकियों में जलमंदिर से लेकर दिखेंगे बिहारी हस्तशिल्प
इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में 13 विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी. झांकियों में पावापुरी के जलमंदिर से लेकर देश-विदेश में चर्चित बिहार के हस्तशिल्प उत्पाद भी दिखेंगे. झांकियों के माध्यम से स्वच्छता, बेटी बचाओ व शिक्षा का महत्व भी समझाया जायेगा. पर्यटन विभाग चंपारण सत्याग्रह की शताब्दी तो कला संस्कृति विभाग शहीदों की याद पर अपनी झांकी पेश करेगा.
अलर्ट पर रहेगा पूरा प्रदेश
समारोह को लेकर मंगलवार को पटना सहित पूरा प्रदेश अलर्ट पर रहेगा. मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान से लेकर रेलवे स्टेशन, मंदिर व सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासन की कड़ी निगाह रहेगी.
जिला पुलिस प्रशासन ने इसको लेकर आवश्यक इंतजाम किये हैं. करीब आठ दर्जन से अधिक दंडाधिकारी व इससे दोगुने पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. चौक-चौराहों पर भी इनकी तैनाती होगी. गांधी मैदान के चारों तरफ ऊंचे भवनों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे. एयरपोर्ट और महावीर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. दाेनों जगहों पर बार-बार आतंकी हमले की बात सामने आयी थी.

Next Article

Exit mobile version