शराब के नशे में सड़क पर गिरी मिली छात्रा पीएमसीएच में हंगामा

पटना : जू के पास सड़क के किनारे सोमवार की दोपहर एक हॉस्टल की 22 वर्षीया छात्रा को नशे की हालत में बरामद किया गया. वह शराब के नशे में धुत थी. इसकी जानकारी किसी ने महिला पुलिस काे दी. उसे पुलिस ने कस्टडी में लिया और पीएमसीएच भेज दिया. यहां पर छात्रा को इमरजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 7:50 AM
पटना : जू के पास सड़क के किनारे सोमवार की दोपहर एक हॉस्टल की 22 वर्षीया छात्रा को नशे की हालत में बरामद किया गया. वह शराब के नशे में धुत थी. इसकी जानकारी किसी ने महिला पुलिस काे दी. उसे पुलिस ने कस्टडी में लिया और पीएमसीएच भेज दिया. यहां पर छात्रा को इमरजेंसी वार्ड के बेड नंबर 120 में भरती किया गया. इस दौरान उसने हंगामा किया.
उसने कहा कि वह नशे में नहीं है, लेकिन उसके बातचीत और हाव-भाव से पुलिस यह मान रही थी कि वह नशे में है. इसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा कि वह नशे में थी या नहीं. पुलिस के मुताबिक वह भूतनाथ रोड में एक हॉस्टल में रहती है. वह पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है. वह जू के पास कैसे पहुंची, उसे शराब किसने पिलाया, यह सब जांच किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version