मिलेगा सेवांत लाभ, पीएफ का बकाया

पटना : परिवहन निगम के सेवा निवृतकर्मियों को सेवांत लाभ, पीएफ आदि का बकाया राशि का भुगतान होगा. सरकार ने सेवानिृतकर्मियों के बकाया भुगतान के लिए परिवहन निगम को 318 करोड़ जारी किया है. सरकार द्वारा राशि का भुगतान किये जाने के बाद सेवानिवृतकर्मियों व उसके परिजनों में खुशी छायी है. परिवहन निगम में अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 7:56 AM
पटना : परिवहन निगम के सेवा निवृतकर्मियों को सेवांत लाभ, पीएफ आदि का बकाया राशि का भुगतान होगा. सरकार ने सेवानिृतकर्मियों के बकाया भुगतान के लिए परिवहन निगम को 318 करोड़ जारी किया है. सरकार द्वारा राशि का भुगतान किये जाने के बाद सेवानिवृतकर्मियों व उसके परिजनों में खुशी छायी है. परिवहन निगम में अप्रैल 2010 के बाद रिटायर हुए कर्मियों को सेवांत लाभ की राशि बाकी था. रिटायरकर्मियों को इस मद में लगभग 55 करोड़ बकाया भुगतान होना था. लगभग 1800 सेवानिवृतकर्मियों को सेवांत लाभ नहीं मिला.
वर्ष 1998 के बाद रिटायर हुए कर्मियों को मिलनेवाले पीएफ राशि का भुगतान होने के दिन तक सूद के साथ देना था. लेकिन रिटायरकर्मियों को सूद की राशि नहीं मिली. निगम से मिली जानकारी के अनुसार लगभग पांच हजार रिटायर हो चुके कर्मियों को पीएफ की बकाया सूद की राशि का भुगतान हो पायेगा. इस मद में लगभग दो सौ करोड़ बकाया है. सरकार द्वारा जारी राशि का लाभ निगम के दस संवर्ग के वैसे कर्मचारियों को मिलेगा जिसका वेतन रिवाइज होने के बाद बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिला. ऐसे कर्मियों को बकाया राशि का भुगतान हो पायेगा.
इस मद में लगभग 23 करोड़ बकाया है. सरकार द्वारा निगम के रिटायरकर्मियों के बकाया राशि के भुगतान के लिए जारी राशि का निगम के कर्माचरी यूनियन ने स्वागत किया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम इंपलाइज फेडरेशन के महासचिव अजय कुमार ने स्वागत करते हुए कहा कि बकाया राशि का भुगतान होने से रिटायरकर्मियों की परेशानी दूर होगी.

Next Article

Exit mobile version