12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि, पशुपालन, शिक्षा व सिंचाई पर अधिक हो जोर

बजट 2016-17. वित्त विभाग को आम लोगों ने दिये सुझाव कौशिक रंजन पटना : नये वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बेहतर और जनोपयोगी बजट बनाने के लिए वित्त विभाग ने आम लोगों से बजट पूर्व सुझाव मांगने को लेकर पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में आम लोगों के […]

बजट 2016-17. वित्त विभाग को आम लोगों ने दिये सुझाव
कौशिक रंजन
पटना : नये वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बेहतर और जनोपयोगी बजट बनाने के लिए वित्त विभाग ने आम लोगों से बजट पूर्व सुझाव मांगने को लेकर पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में आम लोगों के साथ बैठक की.
इस दौरान बजट में ज्यादा-से-ज्यादा जन कल्याणकारी योजनाओं को तरजीह देने के लिए तीनों स्थानों पर लोगों ने मौखिक और लिखित रूप में करीब 140 सुझाव दिये. हालांकि, इन स्थानों पर उपस्थित लोगों की संख्या कहीं अधिक थी. पटना में 225, मुजफ्फरपुर में 175 और भागलपुर में 130 से ज्यादा लोग उपस्थित थे. फिर भी उचित सुझाव देनेवालों की संख्या कम थी. वित्त विभाग ने प्राप्त हुए सभी सुझावों को समेकित करके दस्तावेज बना लिया है. अब बजट तैयार करने में इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए भी योजनाएं तैयार की जायेंगी.
वित्त विभाग बजट के लिए ऑनलाइन सुझाव देने की व्यवस्था की थी. इसके लिए वित्त विभाग की वेबसाइट पर ही यह सुविधा दी गयी थी. परंतु इस माध्यम को लोगों ने सुझाव देने के लिए बहुत कम ही उपयोग किया. अब तक महज 25 लोगों ने ही इसके जरिये सुझाव दिया है. इनके सुझावों को भी शामिल कर लिया गया है.
चार विभागों में आये सबसे ज्यादा सुझाव : लोगों ने ऐसे तो 17 अलग-अलग विभागों से जुड़े सुझाव दिये हैं, लेकिन चार विभागों कृषि, पशुपालन, शिक्षा और सिंचाई में सबसे ज्यादा सुझाव आये हैं. इन विभागों में लोगों ने योजनाओं को बेहतरीन क्रियान्वयन करने और
जरूरत के हिसाब से कई नयी पहल करने की भी मांग की है. इन चार विभागों के बाद उद्योग और स्वास्थ्य से जुड़े सुझाव भी काफी आये. व्यापारी वर्ग ने वाणिज्य कर जुड़े सुझाव दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें