14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में मंदिर हटाने को लेकर हिंसक झड़प, HC ने लगाई रोक

हाजीपुर : बिहार के वैशाली में मंदिर तोड़े जाने को लेकर बढ़ते विवाद के बीच पटना हाईकोर्ट ने आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए मंदिर तोड़ने पर चार सप्ताह के लिए रोक लगा दी है. इससे पहलेमंदिरतोड़े जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया था. हाईकोर्ट के आदेश के […]

हाजीपुर : बिहार के वैशाली में मंदिर तोड़े जाने को लेकर बढ़ते विवाद के बीच पटना हाईकोर्ट ने आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए मंदिर तोड़ने पर चार सप्ताह के लिए रोक लगा दी है. इससे पहलेमंदिरतोड़े जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद यहां अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने पहुंची पुलिस की गाड़ी को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने यहां जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की.

इस मामले पर हाईकोर्ट मेंआज सुनवाई के दाैरान डीएम और होम सेक्रेटरी ने बताया कि मंदिर हटाए जाने का विरोध हो रहा है. उन्होंने एक दिन पहले हुई घटना का जिक्र करते हुए कोर्ट से और समय मांगा. जिस पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासन को जल्द मामला सुलझाने का निर्देश दिया.

आपको बता दें कि पटनाहाईकोर्ट के निर्देश पर सड़क का अतिक्रमण कर अवैधरूप से बनाये गये एक मंदिर को गिराये जाने का विरोध कर रही भीड़ नेमंगलवार रात पुलिस उपाधीक्षक :मुख्यालय: के वाहन सहित दो ट्रक्टर ट्राली को आग के हवाले कर दिया. यह घटना जिले के नगर थाना अंतर्गत वागमली मुहल्ले में हुई.

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक :मुख्यालय: सियाराम प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बुलडोजर के साथ अवैध मंदिर को गिराने वागमली मुहल्ला गयी थी. उन्होंने बताया कि मंदिर गिराने का विरोध कर रही भीड़ ने पुलिस उपाधीक्षक की जीप पर पथराव शुरू कर दिया और बाद में उसमें आग लगा दी.

राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक उस समय अपने वाहन के बाहर खड़े थे. भीड़ के पथराव पर उनकी जिप्सी के चालक ने वाहन से उतरकर भागकर सुरक्षित स्थान पर शरण ली. उन्होंने बताया कि हिंसा पर उतारु भीड़ ने दो अन्य ट्रैक्टर ट्राली में भी में आग लगा दी. भीड़ द्वारा किये गये पथराव मेंआठ पुलिसकर्मी और अग्निशमनकर्मी घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस मामले को लेकर नगर थाना निरीक्षक शंकर झा को निलंबित कर दिया गया है तथा उक्त इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया. वैशाली के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस घटना से हाईकोर्टको अवगत कराया.

कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए : तेजस्वी

हाजीपुर में बवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नेआज कहा कि लोगों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि हाजीपुर में कोर्ट के आदेश का पालन हो रहा था.

पुलिस मुख्यालय ने दिये जांच के निर्देश

पुलिस मुख्यालय ने स्थिति को गंभीरतासे लेते हुए उच्च अधिकारियों को जांच का निर्देश दिया है. पुलिस ने इस मामले में अबदस नामजद औरपांच हजार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इलाके में तनाव की स्थितिकेमद्देनजर पुलिस लगातार निगरानी कर रही है.

लोजपा ने की निंदा

हाजीपुर की घटना पर लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रही है.

गौरतलब है कि हाजीपुर में सड़क किनारे बने वासुदेव मंदिर को तोड़ने का आदेश पटना हाईकोर्ट ने दिया था जिसके बाद पुलिस 20 जनवरी को भी मंदिर तोड़ने गयी थी.हालांकि भारी विरोध के चलते उसे वापस लौटना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें