सात निश्चय को लेकर नीतीश ने की बैठक

पटना : बिहार में विकास की योजनाओं को पूरा करने के लिये नीतीश सरकार ने बिहार विकास मिशन का गठन किया है. उसके तुरंत बाद आज सरकार के सात निश्चय को पूरा करने के लिये नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बिहार सरकार के वित मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 6:24 PM
an image

पटना : बिहार में विकास की योजनाओं को पूरा करने के लिये नीतीश सरकार ने बिहार विकास मिशन का गठन किया है. उसके तुरंत बाद आज सरकार के सात निश्चय को पूरा करने के लिये नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बिहार सरकार के वित मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी के अलावा योजना विकास मंत्री भी बैठक में शामिल हुये. बैठक में मुख्यमंत्री के बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान सात निश्चयों पर चर्चा हुई.

जिसमें हर घर को बिजली, छात्रों को क्रेडिट कार्ड और फ्री वाई फाई मुहैया कराने पर विचार विमर्श हुआ. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं इन निश्चयों को पूरा करने पर बजट का अवलोकन करते हुये सभी विभागों के बजट को योजना विकास विभाग को भेज दिया. जानकारी के मुताबिक सात निश्चयों को पूरा करने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सारी तैयारियां मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रशांत किशोर के गाइडलाइन में चल रही हैं. इन निश्चयों को पूरा करने में प्रशांत किशोर की अहम भूमिका होगी.

Exit mobile version