profilePicture

शिक्षकों के ट्रांसफर पर फैसला अगले माह

पटना : राज्य के 34,540 कोटि के शिक्षकों के ट्रांसफर पर अगले 10 से 15 दिनों में सरकार फैसला ले लेगी. बुधवार को बिहार राज्य शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में यह आश्वासन शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने दिया. रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि विभाग शिक्षकों के ट्रांसफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 2:07 AM
पटना : राज्य के 34,540 कोटि के शिक्षकों के ट्रांसफर पर अगले 10 से 15 दिनों में सरकार फैसला ले लेगी. बुधवार को बिहार राज्य शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में यह आश्वासन शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने दिया. रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि विभाग शिक्षकों के ट्रांसफर पर विचार कर रहा है. अगले 15 दिनों में इस पर फैसला कर लिया जायेगा.
शिक्षकों द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की ओर से परेशान करने की शिकायत पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब अफसरशाही नहीं चलेगी. अधिकारी सिर्फ मिड डे मील योजना या फिर गैर शैक्षणिक कामों को देखने के लिए नहीं. वे स्कूलों का नियमित निरीक्षण करेंगे व बच्चों व शिक्षकों को एसेसमेंट करेंगे.
इसी आधार पर उनकी भी ग्रेडिंग होगी. 34,540 कोटि के शिक्षकों को पेंशन स्कीम का लाभ देने के लिए मंत्री ने कहा कि इसमें वे खुद फैसला नहीं कर सकते हैं. इसके लिए बजट का प्रावधान करना होगा और सीएम से भी बात करनी होगी. समारोह जदयू नेता छोटू सिंह, महासंघ के अध्यक्ष नंदकिशोर ओझा, अखिलेश प्रसाद, ओम प्रकाश शर्मा, रवींद्र मिश्रा, रामेश्वर पांडेय, विधि ब्रह्मा महुआर, विनोद मिश्रा, किरण पटेल, अंजुम आरा, जहांगीर आलम, समसुद्दीन अहमद आिद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version