निगरानी के हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत

पटना : राज्य में किसी सरकारी काम में घूस मांगने की घटना की प्रवृत्ति का अंत करने के लिए निगरानी ब्यूरो ने नयी पहल शुरू की है. भ्रष्टाचार के खिलाफ कवायद तेज करते हुए सभी स्तर के भ्रष्ट लोक सेवकों पर शिकंजा कसने के लिए निगरानी ब्यूरो ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 2:11 AM
पटना : राज्य में किसी सरकारी काम में घूस मांगने की घटना की प्रवृत्ति का अंत करने के लिए निगरानी ब्यूरो ने नयी पहल शुरू की है. भ्रष्टाचार के खिलाफ कवायद तेज करते हुए सभी स्तर के भ्रष्ट लोक सेवकों पर शिकंजा कसने के लिए निगरानी ब्यूरो ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
इस नंबर पर मुफ्त में शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा निगरानी विभाग ने दो विभागीय अधिकारियों के भी नंबर जारी किये हैं, जिन पर भी शिकायत की जा सकती है.
निगरानी विभाग ने इन नंबरों को शामिल करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेशों के पोस्टर बनवाये हैं. इन पोस्टरों को सचिवालय से लेकर प्रखंड स्तर के सभी सरकारी कार्यालयों में लगाये जायेंगे. सभी स्तर के सरकारी कार्यालयों में इन पोस्टरों को लगवाया जायेगा. इन पोस्टरों में निगरानी के अलावा संबंधित विभाग में तैनात निगरानी
पदाधिकारियों के भी नंबर सार्वजनिक किये जायेंगे. ताकि जिस व्यक्ति को जहां सुविधा हो, वहां शिकायत कर सकते हैं. अगर इन नंबरों पर कोई शिकायत करता है, उसका नाम और पता भी गोपनीय रखा जायेगा. साथ ही किसी गंभीर, संवेदनशील और संगीन मामले में संबंधित व्यक्ति को हर तरह की सुरक्षा भी प्रदान की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version