बिहार : हमले के विरोध में डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

पटना : सत्ताधारी पार्टी राजद के एक विधायक के एक पुत्र द्वारा एक चिकित्सक तथा मधेपुरा जिला के बेलारी पुलिस चौकी के प्रभारी द्वारा एक अन्य चिकित्सक की पिटाई के विरोध में आज चिकित्सकों के प्रदर्शन किये जाने के साथ इंडियन मेडिकल एसोसियेशन (आईएमए) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 4:15 PM

पटना : सत्ताधारी पार्टी राजद के एक विधायक के एक पुत्र द्वारा एक चिकित्सक तथा मधेपुरा जिला के बेलारी पुलिस चौकी के प्रभारी द्वारा एक अन्य चिकित्सक की पिटाई के विरोध में आज चिकित्सकों के प्रदर्शन किये जाने के साथ इंडियन मेडिकल एसोसियेशन (आईएमए) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देने की कड़ी अपील की है.

बतादेंकि गया जिला के अतरी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक कुंती देवी के पुत्र रंजित यादव और उनके अन्य सहयोगियों पर नीमचक बथानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक चिकित्सक की कल पिटाई करने का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित चिकित्सक सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि रंजित यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ उनके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उपस्थिति रजिस्टर दिखाने की मांग करने लगे और उन्हें नहीं दिखाए जाने पर उन्होंने उनपर कुर्सी फेंकने के साथ उनकी बुरी तरह पिटाई की.

पीड़ित चिकित्सक को इलाज के लिए गया जिला मुख्यालय स्थित एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गया जिला के कोतवाली थाना प्रभारी निहार भूषण ने बताया कि इस मामले में पीड़ित चिकित्सक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने पर फरार रंजित यादव की तलाश जारी है. आईएमए की गया इकाई के सचिव उमेश वर्मा ने बताया कि अगर आरोपी विधायक पुत्र को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो हड़ताल को लेकर चिकित्सकों की एक बैठक आज शाम बुलायी गयी है. रंजित यादव पर जदयू के सुमरित यादव की हत्या करने का भी आरोप है.

Next Article

Exit mobile version