SMART CITY को लेकर तेजस्वी यादव ने बोला केंद्र पर हमला

पटना : केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना पर सवाल खड़ा करत हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा है कि प्रधानमंत्री टीम इंडिया की बात करते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के एक भी शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 8:29 PM

पटना : केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना पर सवाल खड़ा करत हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा है कि प्रधानमंत्री टीम इंडिया की बात करते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के एक भी शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल नहीं किया गया है. तेजस्वी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यह सवाल करते हुए कहा है कि इन प्रदेशों के शहरों का स्मार्ट सिटी में शामिल ना होना दुख की बात है.

वहीं तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि अतरी विधायक के पुत्र दोषी पाये गये तो बख्शे नहीं जायेंगे.डॉक्टरपिटाई मामले को सरकार गंभीरता से वाच कर रही है और यदि पूरामामला सही पाया गया तो विधायक पुत्र पर कार्रवाई जरूर होगी. पुलिस अपना काम कर रही हैऔरकानून के साथ कोई समझौता नहीं होगा.उपमुख्यमंत्रीने कहा कि जैसे सरफराज आलम पर कार्रवाई हुई उसी तरह विधायक पुत्र पर भी कार्रवाई होगी. तेजस्वी ने महात्मा गांधी सेतु की मरम्मती से संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार के लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से मिले थे. राज्य के भाजपा नेताओं के बहकावे में आकर ही केंद्र सरकार मरम्मती नहीं करा रही है.

Next Article

Exit mobile version