घर खंगाला, डॉक्टर के कपड़े पहन हो गये फरार

पटना : पटना में ताला बंद मकानों में चोरी की वारदात नहीं रुक रही है. दीघा थाना क्षेत्र स्थित बाटा फैक्टरी के निकट हथुआ इनक्लेव के रहनेवाले डॉक्टर विकास के साथ भी ऐसा ही हुआ है. खास बात यह है कि चोरों ने उनके घर में चोरी की और इसके बाद डॉक्टर के कीमती कपड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 7:28 AM
पटना : पटना में ताला बंद मकानों में चोरी की वारदात नहीं रुक रही है. दीघा थाना क्षेत्र स्थित बाटा फैक्टरी के निकट हथुआ इनक्लेव के रहनेवाले डॉक्टर विकास के साथ भी ऐसा ही हुआ है. खास बात यह है कि चोरों ने उनके घर में चोरी की और इसके बाद डॉक्टर के कीमती कपड़े पहन कर वे निकल गये. चोरों ने अपनी पुरानी शर्ट डॉक्टर के घर पर ही छोड़ दी. पुलिस ने सूचना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस मुआयना के लिए नहीं पहुंची है.
दरअसल डॉक्टर विकास पटना के अलावा दरभंगा में भी वर्ष 2005 से प्रैक्टिस करते हैं. शनिवार को भी डॉक्टर अपने परिवार के साथ दरभंगा गये हुए थे. बुधवार की सुबह जब वह पटना लौटे, तो देखा कि ग्रील का ताला टूटा हुआ है.
ग्रील पर एक पुरानी शर्ट फेंकी हुई थी. अंदर जाकर देखा तो ब्रीफकेश खुला हुआ था. सामान इधर-उधर फेंका हुआ था. घर में रखा एक लैपटॅाप, दो घड़ी, दो सोने की रिंग और 24 हजार कैश गायब थे.

Next Article

Exit mobile version