फॉर्म भरने से रोका, तो दिल्ली भाग गयी छात्रा

पटना वीमेंस कॉलेज पटना : पटना वीमेंस कॉलेज के पार्ट थ्री मैथ आॅनर्स की छात्रा के अचानक गायब होने की घटना प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मच गया. छात्रा के मोबाइल का स्विच ऑफ मिला, तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी. यह घटना 27 जनवरी को हुई और उसके पिता ने तुरंत ही अगवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 7:29 AM
पटना वीमेंस कॉलेज
पटना : पटना वीमेंस कॉलेज के पार्ट थ्री मैथ आॅनर्स की छात्रा के अचानक गायब होने की घटना प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मच गया. छात्रा के मोबाइल का स्विच ऑफ मिला, तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी.
यह घटना 27 जनवरी को हुई और उसके पिता ने तुरंत ही अगवा होने की सूचना कोतवाली थाने में दर्ज करा दी. हालांकि गुरुवार को सुबह में पुलिस को यह जानकारी मिल गयी कि छात्रा दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर है. पिता ने भी इस बात की जानकारी सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा को दी. सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर आनंद विहार जीआरपी को सूचना देने के साथ ही कोतवाली पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. आनंद विहार जीआरपी टीम ने छात्रा को बरामद कर लिया. छात्रा ने अपने पिता को फोन पर आनंद विहार में होने की जानकारी दी थी.
कॉलेज के लिए निकली और हो गयी गायब
छात्रा मूल रूप से वैशाली की रहनेवाली है, लेकिन नागेश्वर कॉलोनी में एक महिला छात्रावास में रह कर पटना वीमेंस कॉलेज में पढ़ाई करती है. वह बुधवार को अपने छात्रावास से कॉलेज के लिए निकली, लेकिन शाम में उसके मोबाइल फोन का स्विच ऑफ हो गया. दरअसल कॉलेज प्रशासन ने कई छात्राओं काे फॉर्म भरने से मना कर दिया था. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी से कम बतायी थी. गायब छात्रा भी उन्हीं में से एक थी.
उसे भी अंतिम वर्ष का फॉर्म भरना था, लेकिन कॉलेज में जब इस बात की जानकारी मिली तो अचानक वह गायब हो गयी. परिजन वैशाली से आकर यहां कोतवाली थाने में अगवा का मामला दर्ज करा दिया. सिटी एसपी ने बताया कि छात्रा को जीआरपी आनंद विहार की टीम ने बरामद कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version