छात्रों ने क्विक मोबाइल जवान को पीटा, 50 पर केस
पटना : गांधी मैदान थाने के क्विक मोबाइल जवान बीरबल (30) की कारगिल चौक पर गुरुवार की रात पिटाई कर दी गयी. उसे सिर व हाथ में गंभीर चोट आयी है. घटना गुरुवार की रात नौ बजे उस समय हुई, जब बीएन कॉलेज के छात्रों के दो गुट किसी बात पर मारपीट कर रहे थे. […]
पटना : गांधी मैदान थाने के क्विक मोबाइल जवान बीरबल (30) की कारगिल चौक पर गुरुवार की रात पिटाई कर दी गयी. उसे सिर व हाथ में गंभीर चोट आयी है. घटना गुरुवार की रात नौ बजे उस समय हुई, जब बीएन कॉलेज के छात्रों के दो गुट किसी बात पर मारपीट कर रहे थे.
इस दौरान वहां पहुंचे क्विक मोबाइल के जवान ने एक छात्र को पकड़ लिया और थाने ला रहा था. इस पर अन्य छात्र सिपाही पर टूट पड़े. उसे पीट कर घायल कर दिया और छात्र को छुड़ा कर ले गये. पुलिस ने इस मामले में पांच छात्रों को पकड़ा है तथा 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दरसअल बीएन कॉलेज के कुछ छात्र कारिगल चौक पर रात में जमा हुए थे. इसमें छात्रों के दो गुट शामिल थे. दोनों की आपस में कुछ लड़ाई थी.
कारगिल चौक पर बात-बात में दोनाें गुट उलझ गये. इसकी सूचना किसी ने गांधी मैदान थाने को दे दी. वहां से तत्काल क्विक मोबाइल के जवान को भेजा गया. वह एक छात्र को बाइक पर बैठा कर थाने ले जाने लगा. इस पर जुटे छात्रों ने घटना को अंजाम दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने पांच को िहरासत में लेकर 50 लोगों पर केस दर्ज किया.