Advertisement
मुख्यमंत्री बताएं, क्या हो रहा बिहार में: मंगल पांडेय
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘कानून का राज’ का दावा पूरी तरह खोखला, झूठा और भ्रामक है. सत्ता संरक्षित अपराधी गिरोह धज्जियां उड़ा रहे हैं कानून का, रंगदारी वसूली, फिरौती के लिए अपहरण और महादलितों पर अत्याचार की घटनाएं चरम सीमा पर पहुंच गयी […]
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘कानून का राज’ का दावा पूरी तरह खोखला, झूठा और भ्रामक है. सत्ता संरक्षित अपराधी गिरोह धज्जियां उड़ा रहे हैं कानून का, रंगदारी वसूली, फिरौती के लिए अपहरण और महादलितों पर अत्याचार की घटनाएं चरम सीमा पर पहुंच गयी हैं.
अपराध में हुई भारी वृद्धि से पूरा बिहार कराह उठा है. अब तो विधायक ही लड़की को भगा ले जा रहे हैं.श्री पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उनके गृह क्षेत्र में रंगदारों की तानाशाही बढ़ गयी है. बख्तियारपुर के स्वर्णाभूषण व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी है.
मसौढ़ी में रंगदारी न देने पर जदयू के ही नेता के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. गया में नीमचक बथानी में राजद के विधायक के पुत्र ने डाक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटकर अधमरा कर दिया.
विक्रम के विधायक के खिलाफ मसौढ़ी में युवती के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है. यह घटनाएं बीते 24 घंटे के भीतर की हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल सत्ता में बने रहने के लिए अपने समय के कुख्यात दलों से की गयी सौदेबाजी का ही नतीजा नीतीश कुमार भुगत रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement