वोट नहीं मिला, अब बदला निकाल रहे हैं नीतीश : सुशील माेदी

पटना : बिहार में नीतीश सरकार की ओर से टैक्स बढ़ाये जाने के विरोध में कपड़ा व्यवसायियों की हड़ताल काआज भाजपा ने समर्थन किया है. कपड़ा दुकानदारों के तीन दिनों की बंद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुएभाजपानेता एवं सूबेके पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देशभर में किसी भी राज्य ने कपड़ा पर टैक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 12:04 PM

पटना : बिहार में नीतीश सरकार की ओर से टैक्स बढ़ाये जाने के विरोध में कपड़ा व्यवसायियों की हड़ताल काआज भाजपा ने समर्थन किया है. कपड़ा दुकानदारों के तीन दिनों की बंद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुएभाजपानेता एवं सूबेके पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देशभर में किसी भी राज्य ने कपड़ा पर टैक्स नहीं लगाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य के व्यवसायियों ने उनको वोट नहीं दिया इसलिए वो उन्हें परेशान कर रहे हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार वोट न देने काअब बदला निकाल रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में लोगपहलेही निवेश नहीं कर रहे थे, अब इस प्रकार टैक्स बढ़ाये जाने के बाद मौजूदा व्यवसायी भी दुकानों को बंद करने पर मजबूर हो जाएंगे.

आज से तीन दिनों तक बंद रहेंगी कपड़ा दुकानें
आज से तीन दिनों तक बिहार में कपड़े की दुकानें बंद रहेगी. बिहार टेक्सटाइल चैंबर ऑफ कामर्स के बैनर तले प्रदेश के व्यापारियों ने घोषणा की है कि कपड़ा पर पांच प्रतिशत के बिक्री कर लादने के विरोध में यह बंदी की जा रही है. प्रधान सचि व रंजीत सिंह ने बताया कि भारत में जब कपड़े पर कोई टैक्स नहीं है तो फिर बिहार सरकार ऐसा क्यों कर रही है? हमने सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए पहले पटना में बंदी कर परेशानी बतायी थी लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. हम व्यापारी इससे तबाह हो जाएंगे क्योंकि इसके कारण गैरकानूनी व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, इसी कारण फिर से बंदी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version