अगवा युवती विधायक के ड्राइवर संग शादी कर लौटी, पहले से है शादीशुदा

लव या ड्रामा : मरजी से गयी थी विधायक के ड्राइवर के साथ : निधि पंकज दो बच्चों का है बाप, घर पर ही रहती है पत्नी पटना/मसौढ़ी : मसौढ़ी से गुरुवार को अगवा युवती निधि शुक्रवार की शाम अपने प्रेमी के साथ एसएसपी मुन महाराज के समक्ष हाजिर हुई. सचिवालय थाने में पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 6:53 AM
an image
लव या ड्रामा : मरजी से गयी थी विधायक के ड्राइवर के साथ : निधि
पंकज दो बच्चों का है बाप, घर पर ही रहती है पत्नी
पटना/मसौढ़ी : मसौढ़ी से गुरुवार को अगवा युवती निधि शुक्रवार की शाम अपने प्रेमी के साथ एसएसपी मुन महाराज के समक्ष हाजिर हुई. सचिवालय थाने में पुलिस के समक्ष हुई गवाही में उसने स्वीकारा कि उसे बिक्रम के विधायक सिद्धार्थ ने नहीं उठाया, बल्कि वह अपनी मर्जी से उनके ड्राइवर और प्रेमी पंकज के साथ गयी थी. युवती ने वाराणसी के राजघाट के श्री यमुनेश्वर आश्रम (ट्रस्ट) में विवाह करने की बात कही और विवाह से संबंधित दस्तावेज दिखाये.
उसने अपने आपको बालिग बताया. इसके बाद उसने अपने परिजनों पर ही प्रताड़ित करने और अधेड़ के हाथों बेचने का आरोप मढ़ दिया. लेकिन युवती को जब देर शाम मसौढ़ी थाने लाया गया, तो खुलासा हुआ कि ड्राइवर पंकज भी शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है. उसकी पत्नी सिंधु उसके साथ उसके घर नौबतपुर के सोहरा में ही रहती है. पंकज और सिंधु की शादी वर्ष 2009 में ही हो चुकी है और सिंधु का मायका आरा के सिमरा में है. पंकज के पिता कौशल सिंह किसान हैं.
मेरे सामने किया था बेटी को अगवा
इधर युवती निधि के पिता अभय सिंह अपने बयान पर कायम है. उन्होंने विधायक पर लगाये गये अपने आरोपों को एक बार फिर दोहराया. बताया कि मेरे सामने ही घर से बेटी को अगवा किया गया था. इसके बाद मैंने विधायक व बेटी के संबंधों से जुड़े साक्ष्य भी प्रस्तुत किये. वहीं, इस मामले में एक स्वयंसेवी संस्था ने सिविल कोर्ट में परिजन व पुलिस द्वारा प्रताड़ित किये जाने संबंधित परिवाद भी दाखिल किया है.
व्यवहार न्यायालय में आज दर्ज होगा बयान
मसौढ़ी के थानाध्यक्ष अरुण कुमार अकेला ने बताया कि युवती ने बालिग होने का सर्टिफिकेट पेश किया है. मैट्रिक के प्रमाणपत्र में उसकी उम्र 1.12.97 अंकित है. प्रमाणपत्र में उसका नाम सुधा दर्ज है. घर में उसे लोग निधि के नाम से बुलाते हैं. थानाध्यक्ष के मुताबिक शनिवार को धारा 164 के तहत मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया जायेगा.
उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. बालिग होने की स्थिति में युवती के निर्णय पर ही फैसला लिया जायेगा. हालांकि, शादीशुदा होने की स्थिति में लड़के की मुसीबत बढ़ सकती है. युवती को महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में रात को थाने में ही रखा गया.
पार्टी में कोई पर्सनली एक्ट करेगा तो होगी कार्रवाई : अशोक चौधरी
पटना : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस विधायक पर प्राथमिकी मामले पर कहा कि पोलिटिकल पार्टी पोलिटिकल एक्ट करती है. ऐसे में किसी पार्टी में कोई निजी एक्ट करता है तो उस पर कार्रवाई होगी. किसी विधायक की गैर कानूनी काम में संलिप्तता होगी तो पार्टी स्तर पर कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे साबित किया है और हम लोग भी अपना एक्ट कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि विधायक पर जो आरोप है उस पर कानून अपना काम कर रहा है. पार्टी भी उनसे स्पष्टीकरण पूछ रही है.
आचरण ठीक नहीं तो होगी कार्रवाई : वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. महागंठबंधन के भी कोई विधायक का कंटेंट ऑफ विहेवियर खराब होगा या फिर आचरण ठीक नहीं होगा तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. उन पर भी वही कार्रवाई होगी जो सब लोगों पर होती है.
कांग्रेस ने साफ कहा है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है और साक्ष्य आने पर कार्रवाई की जायेगी. कांग्रेस द्वारा कार्रवाई में देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जदयू को सरफराज आलम मामले में फुटेज मिल गया था उसी आधार पर कार्रवाई की गयी थी. कांग्रेस विधायक मामले में रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है और उसके बाद कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version