नये बजट मैन्यूअल को राज्य में मिली मंजूरी

पटना : राज्य में अब 63 साल बाद बजट मैन्यूअल (हस्तक) को बदल दिया गया है. नये बजट को मैन्यूअल को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. वित्त विभाग इससे संबंधित अधिसूचना जल्द ही जारी करने जा रहा है. नये बजट मैन्यूअल के बनने से बजट तैयार करने से संबंधित कई विसंगतियां या पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 7:10 AM
पटना : राज्य में अब 63 साल बाद बजट मैन्यूअल (हस्तक) को बदल दिया गया है. नये बजट को मैन्यूअल को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. वित्त विभाग इससे संबंधित अधिसूचना जल्द ही जारी करने जा रहा है.
नये बजट मैन्यूअल के बनने से बजट तैयार करने से संबंधित कई विसंगतियां या पुरानी परंपराएं दूर हो जायेंगी. पुराना बजट मैन्यूअल 1 अक्टूबर 1953 को तैयार किया गया था, जो वर्तमान समय तक चला आ रहा है. यह हस्तक मूल रूप से बिहार और उड़ीसा का संयुक्त रूप से 1931 में तैयार किये गये हस्तक का ही संशोधित रूप है. इतने पुराने हस्तक की कई बातें वर्तमान समय में अप्रासांगिक हो चुकी थीं, जिसे नये हस्तक में बदल दिया गया है. नये मैन्यूअल में संशोधित करके 140 के स्थान पर 138 नियमों को शामिल किया गया है.
अब नहीं रहा कोई मतलब
पुराने बजट मैन्यूअल में नियंत्री पदाधिकारी की छुट्टी वेतन, प्रतिनियुक्ति वेतन, पौंड विदेश वेतन, सामग्री आदि जैसे ब्रिटेन में उपयोग होने वाले तमाम तरह के खर्चों का जिक्र था. इंग्लैंड में छुट्टी पर जाने वाले पदाधिकारियों की एक सूची महालेखापाल को देने का प्रावधान पुराने में हस्तक में था. ये बातें आज के परिपेक्ष्य में अप्रासांगिक हो चुकी हैं. पुराने मैन्यूअल में राजकोषीय घाटा, राजस्व बचत या घाटा समेत अन्य महत्वपूर्ण शब्द नहीं थे.
शामिल कुछ खास बातें
नये बजट मैन्यूअल में कुछ नयी बातें शामिल की गयी हैं. इसमें विषय शीर्ष को खासतौर से शामिल किया गया है. विषय शीर्ष का उपयोग किया जाता है, बजट में किस खर्च में कितनी राशि का प्रबंध किया गया है, यह बताने को.
नये बजट हस्तक में वर्तमान लेखों के वर्गीकरण की सूचना अंकित की गयी है, जो पूर्व में नहीं था. बजट तैयार या जांच करने के संदर्भ में विस्तृत सूचना नयी बजट में हैं. बिहार राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम 2006 में निर्धारित राजस्व घाटा और राजकोषीय घाटा को ध्यान में रखकर अब वित्तीय वर्ष का बजट तैयार किया जायेगा. पुनर्विनियोग कितना प्रतिशत तक किया जा सकता है, इसका स्पष्ट उल्लेख किया गया है.

Next Article

Exit mobile version