सजगता से लागू करें शराबबंदी को

पटना : डीजीपी पीके ठाकुर ने सभी आइजी, डीआइजी और सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान डीजीपी ने सभी एसपी को नर्दिेश दिया कि 1 अप्रैल से सूबे में लागू होने जा रही शराबबंदी को पूरी सजगता के साथ लागू करें. अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 7:11 AM
पटना : डीजीपी पीके ठाकुर ने सभी आइजी, डीआइजी और सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान डीजीपी ने सभी एसपी को नर्दिेश दिया कि 1 अप्रैल से सूबे में लागू होने जा रही शराबबंदी को पूरी सजगता के साथ लागू करें. अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से बंद करने के लिए सभी जिलों में हर संभव कोशिश करें. हर स्तर से ठोस कार्रवाई की जाये.
31 मार्च तक शराब की तमाम भट्टियों को नष्ट कर दिया जाये और सुनश्चिति कर लें कि किसी जिलों में देसी शराब का कोई स्टॉक बचा नहीं रहे. इस धंधे में शामिल सभी धंधेबाजों पर नकेल कसा जाये. उन्होंने कहा कि इस काम में खुफिया शाखा को भी पूरी सक्रियता के साथ लगायें. ताकि अवैध शराब से जुड़े कारोबार की सटीक जानकारी मिलती रहे और छिप कर भी कोई धंधे को नहीं करें.
डीजीपी ने मैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त करने के लिए सभी जिले के एसपी को मुकम्मल तैयारी का निर्देश दिया है. किसी भी परीक्षा केंद्र पर चोरी नहीं हो, इसके व्यापक इंतजाम करने का निर्देश दिया.
अपराध नियंत्रण पर दिखाएं सक्रियता : डीजीपी ने सभी एसपी को खासतौर से नर्दिेश दिया कि अपराध नियंत्रण पर खासतौर से सक्रियता दिखाये. राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति को चाक-चौबंद बनाये रखने के लिए सभी अपराधियों को दबोचने की कवायद तेज करें.
जिलों में लंबित पड़े कांडों का निपटारा जल्द करने को कहा. विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया. जिन जिलों में मोस्ट-वांटेड अपराधी पकड़ से बाहर हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
पंचायत चुनाव पर रहें सतर्क
आने वाले समय में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी डीजीपी ने सभी जिलों को अभी से तैयारी करने को कहा है. सभी जिलों में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बनाये रखने के लिए अभी से पूरजोर कोशिश करने का नर्दिेश दिया. सभी अपराधियों और वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए कहा है.
इसके लिए व्यापक स्तर पर छापेमारी समेत अन्य कार्रवाई शुरू करने को भी कहा है. पंचायत चुनाव भी पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसका खासतौर से ध्यान रखने को कहा गया है. इसके अलावा आने वाले दिनों में सरस्वती पूजा में भी सभी जिलों में शांति बनाये रखने के लिए कहा. पूजा के दौरान किसी तरह की कोई घटना नहीं हो. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिलों को खासतौर से अलर्ट रहने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version