दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के सलारपुर दरियापुर गांव में शुक्रवार को दहेज के लिए केरोसिन छिड़ कर पूनम देवी (25) की हत्या कर दी गयी . प्राप्त खबर के अनुसार दरियापुर गांव निवासी महेंद्र चौधरी की पूनम देवी पत्नी थी . उससे एक बेटा और बेटी भी है. पूनम देवी के एक बेटा की […]
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के सलारपुर दरियापुर गांव में शुक्रवार को दहेज के लिए केरोसिन छिड़ कर पूनम देवी (25) की हत्या कर दी गयी . प्राप्त खबर के अनुसार दरियापुर गांव निवासी महेंद्र चौधरी की पूनम देवी पत्नी थी . उससे एक बेटा और बेटी भी है.
पूनम देवी के एक बेटा की मौत हो गयी थी. मृतका के भाई सुधीर कुमार ने बताया कि उसकी बहन को दहेज के लिए उसके पति प्रताड़ित करते रहते थे. इसी के कारण मेरी बहन की शुक्रवार की सुबह लगभग दो बजे केरोसिन छिड़क कर पति महेंद्र चौधरी ने हत्या कर दी. इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस लाश को कब्जे में ले लिया है . पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
मसौढ़ी : भाकपा (माओवादी) ने बीते गुरुवार की देर रात नगर के विभिन्न जगहों पर परचा छोड़ भगवानगंज थाना के दनारा ग्रामवासी गंगाजल सिंह की भूमि को न खरीदने की सख्त चेतावनी दी है. साथ ही ऐसा नहीं करनेवालों के खिलाफ कठोर कारवाई की घोषणा की है.इधर , पुलिस ने इसे किसी शरारती तत्व की करतूत बताया है.
भाकपा (माओवादी) मगध जोनल कमेटी, बिहार के हवाले से स्थानीय गांधी मैदान, स्टेशन रोड व आर्य समाज रोड समेत अन्य जगहों पर छोड़े गये कंप्यूटराइज्ड परचे में कहा गया है कि 1985 में संगठन ने दनारा के जमींदार गंगाजल सिंह से जमीन जब्त कर गरीब,भूमिहीन आम जनता के बीच वितरण किया था .
गरीब लोग उस भूमि पर उपज कर अपना जीवन बसर कर रहे थे.परचे के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि गरीब विरोधी आचरण वाले सूबे में सत्तासीन हुई सरकार के कारण 2008 में जिला प्रशासन ने उक्त भूमि से गरीबों को बेदखल कर उसे अपने कब्जे में ले लिया . अब प्रशासन के सहयोग से गंगाजल सिंह उसे बेच रहे हैं.
परचे के माध्यम से लोगों को चेतवनी दी गयी है कि कोई भी उक्त भूमि को न खरीदे अन्यथा संगठन उसके खिलाफ सख्त कारवाई करेगा. परचे में यह भी कहा गया है कि इस तिड़कम में कभी संगठन के लिए काम करनेवाले कुछ लोग भी शामिल हैं और ऐसे लोगों की पहचान कर ली गयी है. इस बीच पुलिस ने ऐसे किसी भी परचे की बरामदगी से इनकार किया है .