गुरु गोविंद सिंह पथ फोर लेन का होगा
पटना : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 350 वीं जयंती के अवसर पर पटना सिटी में गुरु गोविंद सिंह रोड अब फोर लेन बन जायेगा और टेंट सिटी के पास हेलीपैड. कमिश्नर आनंद किशोर ने तैयारियों को लेकर सात समितियों व उपसमितियों का गठन कर दिया है, जो कार्ययोजना बना कर सभी कार्यों […]
पटना : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 350 वीं जयंती के अवसर पर पटना सिटी में गुरु गोविंद सिंह रोड अब फोर लेन बन जायेगा और टेंट सिटी के पास हेलीपैड. कमिश्नर आनंद किशोर ने तैयारियों को लेकर सात समितियों व उपसमितियों का गठन कर दिया है,
जो कार्ययोजना बना कर सभी कार्यों की माॅनिटरिंग करते हुए रिपोर्ट रेगुलर तौर पर कमिश्नर को सौंप देगी. जून , 2016 तक फाेर लेन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. टेंट सिटी के पास हेलीपैड के लिए जगह चिह्नित कर डीएम और एसएसपी प्रस्ताव देंगे. सड़क निर्माण, एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने, हाइ मास्ट लगाने, डिवाइडर, नाला निर्माण एवं सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभों की शिफ्टिंग के लिए जीएम ,पेसू, अधीक्षण अभियंता, पथ निर्माण विभाग, परियोजना निदेशक, बुडको, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी एवं बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रतिनिधि की समिति गठित की गयी, जो 15 फरवरी, 2016 तक कार्यों की समीक्षा करते हुए अपनी रिपोर्ट देगी. सुरक्षा के मद्देनजर पटना सिटी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए एसडीओ पटना सिटी, प्रोजेक्ट लीड, बेल्ट्रॉन और विशेष कार्य पदाधिकारी, पर्यटन विभाग की समिति प्राक्कलन बनाते हुए 15 दिनों के भीतर प्रस्ताव सौंपेगी.
इसके साथ ही मालसलामी से पटना घाट जानेवाली सड़क के चौड़ीकरण हेतु जीएम पेसू, अधीक्षण अभियंता, पथ निर्माण विभाग, वरीय मंडल अभियंता, रेलवे दानापुर डिवीजन एवं पटना सिटी एलआरडीसी की समिति गठित की गयी है, जो दो फरवरी को स्थल निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देगी. कमिश्नर ने गुरु गोविंद सिंह पथ को फोर लेन बनाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता को दिया है. एसडीओ पटना सिटी को इसके लिए विशेष टास्क फोर्स बना कर प्रत्येक 15 दिनों में इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया.