शर्मसार कर रहे महागंठबंधन विधायक : जीतन राम मांझी

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है कि महागंठबंधन के विधायक समाज को शर्मसार करने वाला काम कर रहे हैं. अब तो विधायक भी अापराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. समाज में इसका गलत असर पड़ेगा. केंद्र सरकार बिहार में बढ़ते अपराध पर हस्तक्षेप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 7:22 AM
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है कि महागंठबंधन के विधायक समाज को शर्मसार करने वाला काम कर रहे हैं.
अब तो विधायक भी अापराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. समाज में इसका गलत असर पड़ेगा. केंद्र सरकार बिहार में बढ़ते अपराध पर हस्तक्षेप करे. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए बिहार से किसी शहर का प्रोजेक्ट नहीं भेजा गया था, इसलिए जारी पहली सूची में बिहार के एक भी शहर नहीं हैं. हम केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हैं कि राज्यों को एक और मौका दिया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि बुनियादी जरूरतों, उत्पाद पर टैक्स लगा कर नीतीश कुमार तानाशाही कर रहे हैं. व्यवसायी हड़ताल और आंदोलन कर रहे हैं.
नीतीश कुमार उनसे कहते हैं कि चुनाव में हिसाब कर लेना. इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. केंद्र में मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में मिली हार के बाद हम कैसे उम्मीद करें कि हमें केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. चुनाव से पहले हमें मौका मिला था. राज्यसभा सांसद बनाया जा रहा था, पर वह बिहार की सेवा करना ज्यादा पसंद करते हैं.
हम के महिला प्रकोष्ठ की बैठक आज : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर की महिला प्रकोष्ठ की शनिवार को बैठक होगी. यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के पटना स्थित सरकारी आवास 12, एम में होगी. बैठक में महिलाओं पर बढ़ते आपराधिक मामलों समेत हो रही उपेक्षा पर विचार विमर्श किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version