निर्विरोध चुने जा सकते हैं चंदेश्वर प्रसाद

जदयू उम्मीदवार को राजद और कांग्रेस का भी समर्थन पटना : इसकी संभावना प्रबल हो गयी है कि जदयू नेता चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी बिहार विधान परिषद की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में निर्विरोध चुने जायेंगे. नामांकन के पांचवे दिन महागंठबंधन के उम्मीदवार के रूप में जदयू के चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने नामांकन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 7:24 AM
जदयू उम्मीदवार को राजद और कांग्रेस का भी समर्थन
पटना : इसकी संभावना प्रबल हो गयी है कि जदयू नेता चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी बिहार विधान परिषद की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में निर्विरोध चुने जायेंगे. नामांकन के पांचवे दिन महागंठबंधन के उम्मीदवार के रूप में जदयू के चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने नामांकन का पर्चा भरा.
नामांकन के समय जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा अशोक चौधरी और राजद की ओर से प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव उपस्थित रहे. बिहार विधानसभा के सचिव कक्ष में नामांकन की प्रक्रिया हुई.
डा. भीम सिंह के इस्तीफा देने के बाद विधान परिषद की यह सीट खाली हुई थी. जदयू के उम्मीदवार का राजद और कांग्रेस ने भी समर्थन किया है. विधानसभा कोटे की एक सीट के लिए हो रहे उप चुनाव के लिए मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने पहले ही उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा कर चुकी है. एक फरवरी को नामांकन का अंतिम दिन है. दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. दूसरा कोई और नामांकन नहीं होने की स्थिति में चार फरवरी को नाम वापसी के दिन चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के निर्विरोध निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी.
नामांकन के दौरान जुटा था महागंठबंधन का पूरा कुनबा
नामांकन के दौरान विज्ञान प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह, विधान पार्षद सह जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, संजय गांधी, पूर्व मंत्री श्याम रजक और संदानंद सिंह, विधायक विनोद यादव, पार्टी नेता नवीन कुमार आर्या, रवींद्र सिंह, निहोरा प्रसाद यादव समेत अन्य नेता मौजूद थे.
परफैक्ट अंडरस्टैंडिंग का नतीजा : नामांकन के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को राजद और कांग्रेस भी समर्थन है. यह तीनों दलों के बीच परफैक्ट अंडरस्टैंडिंग का नतीजा है. इससे तीनों पार्टियों की महागंठबंधन का पता चलता है. जो चुनाव के समय भी था और अब भी है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राजद-जदयू-कांग्रेस की एकजुटता है.
सरकार के साथ-साथ पार्टी स्तर पर भी हम सब एक हैं. यह एक जुटता आगे भी जारी रहेगी.सबसे ज्यादा घबराहट आरएसएस-भाजपा को है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि हमलोग एकजुट है, भाजपा के लोग रोज-रोज बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं. यह सीट जदयू की थी. भीम सिंह के इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी, इसलिए उन्हीं के उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाया गया है. नामांकन के बाद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने जदयू की ओर से उम्मीदवार बनाये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सदन में आने के बाद वे गरीबों की आवाज को उठाते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version