अरुणाचल प्रदेश मामला : शत्रुघ्न बोले- जाने किसने दी है PM को यह सलाह

पटना : अरुणाचल प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन का निर्णय लेने वालों पर भाजपा सांसद शत्रुघ्‍न सिन्हा जमकर बरसे हैं. उन्होंने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है लेकिन उनको सलाह देने वालों की आलोचना की है. आज शत्रुघ्‍न सिन्हा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गहरी आस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 9:33 AM

पटना : अरुणाचल प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन का निर्णय लेने वालों पर भाजपा सांसद शत्रुघ्‍न सिन्हा जमकर बरसे हैं. उन्होंने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है लेकिन उनको सलाह देने वालों की आलोचना की है. आज शत्रुघ्‍न सिन्हा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गहरी आस्था है जो एक प्रगतशील व्यक्ति हैं लेकिन मुझे उस व्यक्ति पर आश्‍चर्य है जिसने उन्हें अरुणाचल प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की सलाह दी है.

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसा करने की जल्दी तब थी जबकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित था वह भी 5 जजों के समक्ष. यदि इस मामले पर फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया तो भगवान जाने प्रधानमंत्री क्या सफाई देंगे.

आपको बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने अरुणाचल प्रदेश में 24 जनवरी को राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की जिसके बाद राजनीतिक बवाल शुरू हो गया. इसके अगले ही दिन राज्य में राष्‍ट्रपति शासन लागू हो गया था. इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी केंद्र सरकार पर हमला कर चुके हैं.

अरुणाचल प्रदेश में पिछले साल 16 दिसंबर से ही राजनीतिक संकट बरकरार है. कांग्रेस के 21 विद्रोही विधायकों ने विधानसभाध्यक्ष नबाम रेबिया के महाभियोग के लिए भाजपा के 11 और दो निर्दलीय विधायकों के साथ हाथ मिला लिया था जिसके बाद 60 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री नबाम तुकी के पास 26 विधायकों का ही समर्थन है.

Next Article

Exit mobile version