स्मार्ट सिटी परियोजना पर बोले CM नीतीश, यही है अंधेर नगरी

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में स्मार्टसिटी बनाने से पलटने का केंद्र पर आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में बिहार विधानसभा चुनाव पूर्व लिए गये अपने निर्णय से पलट गयी है. सीएम नीतीश ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिये केंद्र सरकार ने बिहार सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 4:06 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में स्मार्टसिटी बनाने से पलटने का केंद्र पर आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में बिहार विधानसभा चुनाव पूर्व लिए गये अपने निर्णय से पलट गयी है. सीएम नीतीश ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिये केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से प्रस्ताव मांगा था और सरकार की ओर से बाकायदा केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रारुप में प्रस्ताव भेजा गया था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले पूरे देश के लिए स्मार्टसिटी बनाने की बात कही थी. आज मात्रबीस शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने शहरों की संख्या सीमित कर ली और बिहार के किसी शहर को उन्होंने स्मार्ट सिटी के रूप में नहीं लिया. नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के शहरों में से कुछ शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए चयन किया था. चयन करने के बाद जो उन्होंने शर्त रखी और जिस प्रकार से प्रस्ताव रखा सब कुछ भेजा गया. विधानसभा चुनाव के पूर्व ही केंद्र सरकार द्वारा निर्णय लिया जा चुका था. अपने तैयार कराये गये प्रस्ताव पर भी वे अमल नहीं कर रहे हैं.

सीएम नीतीश ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए मात्रबीस शहरों का चयन किया गया है जिसमें बिहार का कोई शहर नहीं है. यह उनकी मर्जी है. नीतीश ने कहा कि स्मार्टसिटी बनाने का उनका फैसला है. इसके चयन के लिए मापदंड तय करने का उनका फैसला है और उसके बाद विभिन्न राज्यों में स्मार्टसिटी चयन करने का भी उनका ही फैसला है. उन्होंने कहा, बिहार ने केंद्र सरकार की सारी शर्तों को पूरा करते हुये प्रस्ताव भेजा था. उसके बाद भी अपने पूर्व के लिए गये निर्णय से पलटना उनका फैसला है. यही है अंधेर नगरी.

विदुपुर 6 लेन पुल को लेकर पूछे गये एक प्रश्न का उत्तर देते हुए नीतीश ने कहा कि इस पुल का शिलान्यास नहीं होना है बल्कि कल उसका कार्यारंभ होगा. शिलान्यास विधानसभा चुनाव के पूर्व ही हो चुका है. उन्होंने कहा कि इसके बारे में कोष और एक-एक चीज के लिए परियोजना बनने के बाद इसका शिलान्यास हुआ था. शिलान्यास और कार्यारंभ के बीच मात्रचार महीने का समय लगा है.

नीतीश ने अपने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहा, ये लोग कहते हैं कि हर खंबे का शिलान्यास होगा. यही ये लोग कर रहे हैं. जब मेरे साथ थे तो कार्यक्रम में जाते नहीं थे और शिलापट्ट पर अपना नाम लिखने के लिए बाध्य करते थे. यह उन लोगों की आदत है. उन्होंने कहा कि दीघा से सोनपुर रेलवे सह सड़क पुल का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा से तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने बिना कुछ कराये करा दिया.

नीतीश ने कहा कि जब वे रेल मंत्री थे तो पैसे का इंतजाम तथा मंजूरी कराकर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से कार्यारंभ कराया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गांधी मैदान से रिमोट से कार्यारंभ किया, तब दीघा से कार्य प्रारंभ हुआ. उन्होंने कहा कि हम नाम में नहीं काम में विश्वास करते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी प्रचार करने के बाद भी विधानसभा चुनाव में कोई फायदा नहीं हुआ तो ये लोग बिल्कुल हताशा में है. नीतीश ने आरोप लगाया कि दीदारगंज 6 लेन पुल जो बन रहा है उसे रोकने की उन्होंने बडी साजिश की और कहा कि केंद्र सरकार बनायेगी. हमने कहा कि परियोजना तैयार है उसी पर काम हो लेकिन तैयार नहीं हुए. इसमें पांच वर्षों का समय लगता.

उन्होंने कहा कि हम पांच साल से विदुपुर 6 लेन पुल के काम में लगे हुये थे. पहले कोशिश की कि पीपीपी मोड में आ जाये, पीपीपी मोड में नहीं आया तो राज्य सरकार ने एडीबी से कर्ज लेने के बाद सारी प्रक्रिया पूरी की. उन्होंने कहा कि दीदारगंज 6 लेन पुल में भी एडीबी का पैसा लगेगा और राज्य सरकार का भी पैसा लगेगा.

Next Article

Exit mobile version