बापू की पुण्यतिथि पर लालू का ट्वीट, कहा- देश में असहिष्णुता का दौर
पटना : राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 68वीं पुण्यतिथि पर आज उन्हें नमन करते हुएराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा है. लालूप्रसाद ने ट्वीट कर राष्ट्रपिता गांधी को श्रद्धांजलि दीऔर कहाकि आज असहिष्णुता के दौर में देश को उनके आदर्शों के प्रति पुन: समर्पित होने की जरूरत है. इसकेसाथ ही राजद सुप्रीमो […]
पटना : राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 68वीं पुण्यतिथि पर आज उन्हें नमन करते हुएराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा है. लालूप्रसाद ने ट्वीट कर राष्ट्रपिता गांधी को श्रद्धांजलि दीऔर कहाकि आज असहिष्णुता के दौर में देश को उनके आदर्शों के प्रति पुन: समर्पित होने की जरूरत है.
राष्ट्रपिता गाँधी जी को श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन। आज असहिष्णुता के दौर में देश को उनके आदर्शों के प्रति पुन: समर्पित होने की जरूरत है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 30, 2016
इसकेसाथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नेट्वीटकर तीन सवाल किए और खुद ही इनके दिलचस्प जवाब भी दिये हैं.
Q- गांधीजी के हत्यारे गोडसे को कौन पूजता है?
A- RSS
Q- आरएसएस को कौन पूजता है?
A- BJP
Q-आज बीजेपी को कौन चला रहा है?
A- ??अब सोचो और समझो?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 30, 2016