हर 20 छात्र पर एक वीक्षक की तैनाती
आदर्श माहौल में होगी मैट्रिक-इंटर परीक्षा पटना : पटना में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त और आदर्श परिस्थितयों में संपन्न होगी. हर बीस छात्र पर एक वीक्षक नजर रखेंगे. पटना के कमिश्नर और डीएम ने दावा किया है कि परीक्षा के लिए सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में लगभग […]
आदर्श माहौल में होगी मैट्रिक-इंटर परीक्षा
पटना : पटना में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त और आदर्श परिस्थितयों में संपन्न होगी. हर बीस छात्र पर एक वीक्षक नजर रखेंगे. पटना के कमिश्नर और डीएम ने दावा किया है कि परीक्षा के लिए सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं.
इंटरमीडिएट परीक्षा में लगभग 3500 और मैट्रिक परीक्षा में लगभग 3200 वीक्षक लगाये जायेंगे. इनमें से 80 प्रतिशत वीक्षक प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षक होंगे. वहीं 20 प्रतिशत उच्च विद्यालयों से होंगे. मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक के बाद कमिश्नर आनंद किशोर ने कहा कि जिस केंद्र में परीक्षा है, वहां के शिक्षकों को उस केंद्र में वीक्षक की ड्यूटी नहीं लगेगी. इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से 4 मार्च तक हाेगी. इसमें लगभग 70 हजार परीक्षार्थी पटना जिला में भाग लेंगे. वहीं मैट्रिक की परीक्षा 11 से 18 मार्च तक आयोजित होगी. इसमें जिले से लगभग 65 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे.
रैंडमाइजेशन से ड्यूटी
पोलिंग पर्सनल की तरह इस बार परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगायी जायेगी. एनआइसी के सॉफ्टवेयर में शिक्षकों का नाम डाल कर उसे रैंडमाइज किया जायेगा, ताकि वीक्षक की ड्यूटी पहले से किसी स्कूल में निर्धारित न हो. यह प्रक्रिया एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के समक्ष डीइओ पटना व एनआइसी के डीआइओ द्वारा संपन्न की जायेगी.
जोनवाइज केंद्राधीक्षक
सभी परीक्षा केंद्रों को इस बार सब जोन, जोन एवं सुपर जोन में बांटा जायेगा. एक सब जोन में चार से पांच केंद्र, चार-पांच सब जोन पर एक जोन तथा 3-4 जोन पर एक सुपर जोन बनाया जायेगा. सभी में क्रमश: सब जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी तथा सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति लाठी और सशस्त्र बल के साथ की जायेगी. सभी सब जोनल, जोनल तथा सुपर जोनल दंडाधिकारियों को एक लॉग बुक छपवाकर उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें उनके द्वारा किस परीक्षा केंद्र का, किस दिन, कितने बजे भ्रमण किया गया, डिटेल्स अंकित होगा.
तो केंद्र की परीक्षा रद्द
यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार की ज्यादा शिकायत पायी जाती है तो उस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी जायेगी. वहां के केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई होगी. तीन फरवरी को सभी संभावित केंद्राधीक्षकों की समाहरणालय, पटना के सभा कक्ष में संयुक्त बैठक होगी.