अपहरण व हत्या के प्रयास मामले में दो गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाना में तैनात विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ ) राकेश कुमार को अगवा कर हत्या की नीयत से धनरूआ के सोनमई ले जाने के आरोपित दो लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया पुलिस टीम की त्वरित करवाई में एसपीओ राकेश को बरामद कर उनकी जान बचा ली गयी थी. उस […]
फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाना में तैनात विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ ) राकेश कुमार को अगवा कर हत्या की नीयत से धनरूआ के सोनमई ले जाने के आरोपित दो लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया पुलिस टीम की त्वरित करवाई में एसपीओ राकेश को बरामद कर उनकी जान बचा ली गयी थी. उस वक्त अपराधी फरार होने में सफल हो गये थे .
इसी बीच सूचना मिली की चंडासी मोड़ के पास बाइक से एसपीओ अपहरण व हत्या के प्रयास के आरोपित सोनमई निवासी सतीश कुमार व नवल किशोर पटना की ओर जा रहे हैं . एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को जेल भेजा जायेगा .
गौरतलब हो की राकेश कुमार समेत गौरीचक थाना पुलिस के अन्य अधिकारी लगातार इलाके में अवैध शराब के ठिकानों को ध्वस्त करने में लगे हैं.